मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
यूपी के देवा शरीफ की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्पिरिचुअल शख्सियत, बशीरी गुलशन के चश्मे चिराग़,नबीरा ए शेख़ुल कबीर हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज सैयद मोहम्मद फारूक़ मियां चिश्ती मिस्बाही क़िबला द्वारा मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में स्थापित प्रतिष्ठित धार्मिक इस्लामिक संस्थान मदरसा फारुक़िया सुल्तानुल उलूम, मोमिनपुरा बुरहानपुर का चौथा जलसा ए दस्तारबंदी और तक़सीम ए असनाद (प्रमाणपत्र वितरण) का कार्यक्रम 24 जून 2024, सोमवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
जलसा ए दसतार बंदी का यह प्रोग्राम बुरहानपुर के प्रसिद्ध सूफी संत शेख़ुल कबीर हज़रत मौलाना नज़ीर मियां चिश्ती फखरी निज़ामी उर्फ़ हजरत दादा मियां सरकार के 145 वें उर्स शरीफ के मौके पर आस्ताना ए आलिया हजरत दादा मियां सरकार RA के परिसर में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की सरपरस्ती खुद मदरसा के संस्थापक शहज़ादा सुल्तानुल औलिया हज़रत सैयद मोहम्मद फारूक़ मियां चिश्ती मिस्बाही किबला ने फरमाई।
विशेष वक्ता के रूप में बुरहानपुर के सुन्नी धार्मिक विद्वान एवं मस्जिद शनवारा गेट बुरहानपुर के पेश इमाम हज़रत मौलाना कलीम अशरफ़ हबीबी ने इल्मे दीन और उलेमा की फज़ीलत पर आम जनता से बेहतरीन खिताब किया। इस कार्यक्रम में संस्था से फ़ारिग़ होने वाले 1 हाफ़िज़ और 11 क़ुर्रा की दस्तारबंदी की गई। इसी के साथ 1 साल का फ़र्ज़ उलूम कोर्स पूरा करने वाले 22 लोगों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर संस्था की 10 साल की सेवाओं पर आधारित मदरसा के प्रॉस्पेक्टस का इजरा (विमोचन)भी मदरसा के संस्थापक साहिब ए सज्जादा आली जनाब मोहतरमुल मुक़ाम हज़रत सैयद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही किबला के दस्ते मुबारक से किया गया।
इस जलसे में 7 ऐसे खुश नसीब लोगों को शेख़ुल कबीर अवॉर्ड से नवाज़ा गया जो संस्था से फ़ारिग़ होने के बाद दीन ए मतीन की खिदमतें अंजाम दे रहे हैं या कोई क़ाबिले क़दर दीनी कारनामा अंजाम दिया है।
इस मौके पर संस्था के प्रिंसिपल हज़रत मौलाना मोहम्मद तारिक़ रिज़वी व अन्य मुदर्रिसीन हाफ़िज़ फ़हीम अख्तर, क़ारी इनामुल्लाह, क़ारी अब्दुर्रहीम, क़ारी अदनान व क़ारी ग़ुलाम क़ादिर वग़ैरह के साथ साथ क़ारी अब्दुर्रशीद (ख़तीब व इमाम हिंदुस्तानी मस्जिद), हाफ़िज़ इरफान (ख़तीब व इमाम मला मस्जिद), हाफ़िज़ अमीन चिश्ती, समाजसेवी सैयद मुस्तफा अली सागर व अन्य शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।
निज़ामत के फ़राइज़ क़ारी ग़ुलाम वलीउल्लाह नूरी (ख़तीब व इमाम मस्जिद हज़रत शाह भिकारी अलैहिर्रहमा) ने अदा किए। मदरसा कमेटी के सदर, सेक्रेटरी व अराकीन ने मिलकर सभी हाज़िरीन का शुक्रिया अदा किया। सलातो सलाम और दुआ पर कार्यक्रम का इख्तिताम (समापन) हुआ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.