गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
ब्रह्माकुमारी आश्रम मालनपुर ग्वालियर में पर्यावरण दिवस मनाया गया पर्यावरण की रक्षा है देश की सुरक्षा, कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखने के लिए आए हुए सभी भाई बहनों के द्वारा प्रतिज्ञाएं की गई एवं आए हुए सभी अतिथियों ने पर्यावरण दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दी।
अतिथि के रूप में पहुंचे मालनपुर थाना की चौकी से उप निरीक्षक बृजेश भार्गव जी ने कहा वृक्ष लगाने से जीवन बचाया जा सकता है। मैं भी पेड़ लगाता हूं और उनका बराबर देखभाल करता हूँ और ऐसा हर एक व्यक्ति को करना चाहिए। उनके साथ प्रधान आरक्षक, शिव शांत पांडे, प्रधान आरक्षक, अरविंद तोमर, आरक्षक, दिनेश शर्मा भी थे। उन्होंने भी अपनी अपनी शुभकामनाएं दी।
मालनपुर गौ रक्षक संस्था से दीपक जी पधारे उन्होंने भी कहा हम भी गाय माता की रक्षा करके पर्यावरण की ही रक्षा करते हैं। सनातन धर्म की शिक्षा यही कहती है हमारे आसपास जो भी पशु पक्षी जानवर हैं हमें उनका भी ध्यान रखना चाहिए वह भी पर्यावरण का हिस्सा हैं। दीपक जी के साथ आकाश और भी अन्य लोग पहुंचे, उन्होंने भी अपनी शुभकामनाएं दी।
ब्रह्माकुमारी आश्रम के परिसर की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने भगवान शब्द को स्पष्ट किया जिसमें पांचो तत्व निहित है। भ – मतलब भूमि, ग – मतलब गगन, व – मतलब वायु, आ – मतलब आकाश, न – मतलब नीर। इस प्रकार से यदि हमें भगवान का प्यार चाहिए तो हमें पांच तत्वों का ध्यान रखना ही होगा। इससे ही हमारा शरीर बना है और हमें प्रतिदिन पांचो तत्वों की स्वच्छता पर ध्यान रखना चाहिए तथा भगवान से भी ध्यान लगाकर पांचों तत्वों को शुभ वाइब्रेशन देना चाहिए। तभी हम वातावरण को हरा-भरा बना पाएंगे।
परिसर में उपस्थित ब्रह्माकुमार सतनाम भाई ने बहुत ही गंभीरता से बताया समय बहुत जटिल होता जा रहा है हमें इसे गंभीर रूप से सोचना चाहिए और प्लास्टिक जैसी अनावश्यक चीजों को त्याग कर देना चाहिए जिससे हमारी पृथ्वी सुरक्षित रह सके। संस्थान के ब्रह्मा कुमार विवेक भाई ने प्रदूषक वायु से खत्म हो रही ओजोन परत पर अपनी बातों को बताते हुए कहा, सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए अधिक से अधिक पेड़ों का लगाना आवश्यक है जिससे ओजोन परत को बचाया जा सके और सूरज की हानिकारक किरणों से अपनी सुरक्षा की जा सके।
इसी कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमार प्रसाद भाई ने बताया 1972 से चल रहे पर्यावरण दिवस के अभियान को हर व्यक्ति मानता तो है लेकिन गंभीरता से नहीं लेता। कम से कम हर व्यक्ति को 25 पेड़ लगाना ही चाहिए और उनका पूरी तरह ध्यान रखा जाए। ब्रह्माकुमारी जानकी बहन ने आए हुए सभी अतिथियों का भाई बहनों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मालनपुर के आसपास के आए हुए सभी भाई बहनों ने अपने आसपास पेड़ लगाने की प्रतिज्ञा की। कार्यक्रम में सृष्टि बहन, पूजा बहन, रेखा बहन, खुशबू बहन, लता बहन, महेश भाई, नारायण भाई आदि उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.