मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

अर्वाचीन इंडिया स्कूल में शनिवार को होली महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सरस्वती वंदना व गणेश गायन के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने होली के भजन व गीतों के साथ नृत्य किया और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एवं फूलों से होली खेल शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्था संचालक राखी मिश्रा ने बताया कि होली के त्यौहार को आपसी भाईचारे व सद्भावना को बढ़ाने वाला त्यौहार माना जाता रहा है। उन्होंने बच्चों को होली से जुड़ी पौराणिक कथा से अवगत करवाते हुए होली का महत्व बताया। इस त्यौहार पर रंगों के लिए पानी का दुरुपयोग रोकने हेतु विद्यालय के सभी विद्यार्थियों से गुलाल एवं फूलों से होली खेलने का आह्वान किया गया। बच्चों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर व फूलों का उपयोग करते हुए होली की मस्ती की। कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर यूकेजी के नन्हें मुन्नें बच्चों ने रंगों के पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय में गुलाल से होली खेलते हुए जल संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्था की एकेडमिक हेड दिप्ती पोढियन, प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे सहित सभी अर्वाचीन परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।
