मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियां की कहावत को चरितार्थ करते हुए कुछ तथा कथित लोगों द्वारा एनसीआईएसएम आयुष मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को की गई शिकायतों के आधार पर बुरहानपुर के सैफिया हमीदिया यूनानी तिब्बिया कॉलेज को जगत 2 वर्षों से प्रवेश की अनुमति नहीं मिल पा रही थी, लेकिन चालू शैक्षणिक क्षेत्र 2023-24 के लिए एनसीआईएसएम आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने इस बार 60 सीटों के प्रवेश के लिए अनुमति प्रदान की है। इस अनुमति के मिलने से बुरहानपुर के छात्र-छात्राओं सहित यूनानी में प्रवेश लेने के इच्छुक सभी आवेदकों को इसका लाभ मिल पाएगा।