मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर का निर्वाचन पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शांतिपूर्वक, पारदर्शिता के साथ निर्वाचन अधिकारी खलील अहमद अंसारी अशरफी और सहायक निर्वाचन अधिकारी मुख्तार अंसारी एडवोकेट भागवत प्रजापति एवं निर्वाचन टीम में वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक तारे, एडवोकेट सुतारिया, एडवोकेट वैष्णव, एडवोकेट दिनेश राउत, एडवोकेट उमेश महाजन सहित टीम मेंबर्स के सहयोग से सुबह 11:00 बजे से निर्वाचन संपन्न होने तक संपन्न हुआ जिसके बाद मत करना प्रारंभ की गई और चुनाव परिणाम की घोषणा की गई।
वरिष्ठिवक्ता एवं निर्वाचन अधिकारी खलील अहमद अंसारी अशरफी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए युनूस पटेल निर्वाचित घोषित किए गए हैं। उन्हें 210 मत प्राप्त हुए हैं और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 198 मत प्राप्त हुए हैं। दो मत निरस्त किए गए हैं। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए शब्बीर रावलपिंडी वाला निर्वाचित घोषित किए गए हैं। उन्हें 232 मत प्राप्त हुए हैं। उनके प्रतिद्वंदी को 169 मत प्राप्त हुए। सचिव पद हेतु श्री संतोष देवताले निर्वाचित घोषित किए गए हैं। उन्हें 232 मत प्राप्त हुए हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 150 मत प्राप्त हुए हैं। सहसचिव पद हेतु श्री हर्षल विस्पुते निर्वाचित हुए हैं। उन्हें 212 मत प्राप्त हुए हैं। कार्यकारिणी सदस्य महिला सीनियर के पद पर सुश्री रजनी चौहान अधिवक्ता निर्वाचित हुई है।उन्हें 219 पद प्राप्त हुए हैं। कार्यकारिणी सदस्य जूनियर पुरुष के दो पद हेतु श्री योगेश वैष्णव (215 मत) और श्री दिनकर इंगले (195 मत) विजय घोषित किए गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी खलील अहमद अंसारी अशरफी ने बताया कि पूर्व में नामांकन वापसी के दिनांक पर सर्वश्री संदीप शाह को लाइब्रेरियन के पद पर,, श्री अनिल बिल्लोरे को कोषाध्यक्ष के पद पर एवं मंगेश कुमार, रोशन वाढे, जहीरूद्दीन शेख और असलम अंसारी को वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पुरुष वर्ग में उपरोक्त चारों को एवं सुश्री पायल गुप्ता को कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला वर्ग में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था। वरिष्ठ अधिवक्ता खलील अहमद अंसारी ने अपने सहायक निर्वाचन अधिकारियों और निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिवक्ताओं का, जिन्होंने टीम भावना के साथ, निस्वार्थ भाव से,पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य को शांति पूर्वक संपन्न कराया उसके लिए उन्हों ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।