मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत विभिन्न तैयारियाँ सतत् रूप से जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने विधानसभा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि, नामांकन प्रक्रिया के दौरान लगने वाले शुल्क का भुगतान सायबर कोषालय का उपयोग करते हुए ऑनलाईन प्रक्रिया से भरा जाये। सायबर कोषालय के उपयोग एवं अभ्यर्थियों द्वारा भरे जाने वाले ई-चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने के संबंध में गुरूवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित रहा। यह प्रशिक्षण रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी व अधीनस्थ स्टॉफ को दिया गया। प्रशिक्षण अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शंकरलाल सिंगाडे़, रिटर्निंग अधिकारी बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, रिटर्निंग अधिकारी नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, जिला कोषालय अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार मण्डलोई, सिस्टम मैनेजर श्री शैलेन्द्र महाजन सहित अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।