मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बोहरा समाज की मशहूर सियासी समाजी शख्सियत, कांग्रेस के अग्रणी दिग्गज नेता मरहूम अल शेख़ इस्माइल भाई अब्दुल्ला भाई सुरूरी(अल्लाह उन्हें करवट करवट जन्नत नसीब फरमाए) ने आधुनिक शिक्षा की अलख जागने के लिए लोधीपुरा दरगाह स्टेशन रोड पर डॉ जाकिर हुसैन कॉलेज की स्थापना करके जो पौधा लगाया था, उस शैक्षणिक संस्थान के 25 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इस उपलक्ष में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मध्य प्रदेश शासन की पूर्व संसदीय सचिव, पूर्व मंत्री एवं बुरहानपुर की पूर्व महापौर तथा इस कॉलेज की संस्थापक मेंबर डॉक्टर फिरोज़ा एहसान अली की सदारत में, मुख्य अतिथि प्रोफेसर विजय गंगाचरण दीक्षित, मरहूम इस्माइल भाई सुरूरी के फरजंदान मुल्ला कय्यूम भाई सुरूरी, क़ाईद भाई सुरूरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीनियर स्टाफ, प्राचार्या डॉक्टर निकहत अफ़रोज़, स्कूल प्राचार्या श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित एवं मुख्य लेखापाल सचिन गोविंद सोनी का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
संस्था डायरेक्टर प्रोफ़ेसर वीरेंद्र सिंह निर्झर स्वर्णकार द्वारा कॉलेज का इतिहास और कॉलेज में संचालित सभी कोर्स के बारे में जानकारी दी गई एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षाविद एवं प्राचार्या डॉक्टर निकहत अफ़रोज़ ने कहा इस महाविद्यालय को सफलता की ऊंचाई तक पहुंचने में और उसकी सफलता पूर्वक संचालन करने में प्रबंधन समिति, शिक्षक गण,छात्र, समाज एवं संस्था से जुड़े हर व्यक्ति का अमूल्य योगदान रहा है। सभी के कठोर प्रयास और संघर्ष के बदौलत ही आज हमारी संस्था को सर्वश्रेष्ठ संस्था में गिना जाता है। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक वाई एस दुबे एवं प्राध्यापिका नीतू मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। संस्था के सचिव क़ाईद इस्माईल भाई सुरूरी ने आभार व्यक्त किया।