मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

सवेरा लाज के हाजी मोहम्मद आसिफ़ अंसारी मेंबर और मरहूम मोहम्मद ज़हीर सरदार के सुपुत्र नईम अंसारी मैकेनिक के परिवार में अल्लाह ने खुशियां ईनायत की। मोहम्मद आसिफ़ अंसारी मेंबर के फरजंद मोहम्मद समीर अंसारी और भतीजों में मोहम्मद अदनान अंसारी और मोहम्मद अनस अंसारी, भतीजी अर्शिया इबनान मरहूम मोहम्मद अकरम अंसारी ठेकेदार का निकाह गत दिवस इस्लामी रीति रिवाज अनुसार बुरहानपुर और मुंब्रा (मुंबई) में संपन्न हुआ। बुरहानपुर के प्रसिद्ध मैकेनिक नईम अख्तर की सुपुत्री का निकाह भी उक्त शादी में शामिल है।
निकाह, तआम और वलीमा की तक़रीबात में बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया, भाजपा नेता मनोज तारवाला, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय सिंह रघुवंशी, युथ आईकॉन हर्षित सिंह ठाकुर सहित शहर के गणमान्य सियासी, समाजी हस्तियों के अलावा थाना सिटी कोतवाली के टी आई कोतवाली स्टाफ ने शादमानी के मौक़े पर शिरकत करके दुल्हा दुल्हन की खुश हाल ज़िंदगी के लिए अपनी नेक दुआओं से नवाज़ा। इस फर्ज़ की अदायगी पर मोहम्मद आसिफ मेंबर फैमिली और नईम अख्तर अंसारी मैकेनिक फैमिली को हम मुबारकबाद पेश करते हैं। अल्लाह दूल्हा दुल्हन को खुशियों से मालामाल फरमाए।आमीन।