मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) तथा महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने एसडीएमएफ अंतर्गत नालों के होने वाले निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानेश्वर मोरे, चिंतामन महाजन, किशोर कामठे, सुनिल महाजन, धनराज महाजन, शिवकुमार पासी, रूद्रेश्वर एंडोले एवं दादू पासी अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
ज्ञात रहे विगत कई वर्षों से शहर के बुधवारा, शिकारपुरा और शनवारा क्षेत्र में थोड़ी सी बारिश में ही जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है जिससे नागरिकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बताया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए शासन स्तर पर प्रयास करके नगर निगम बुरहानपुर को एसडीएमएफ से लगभग 12 करोड़ रूपए की स्वीकृति दिलाई गई थी जिससे शहर के सिंधीपुरा से बुधवारा होते हुए राजघाट रोड तक नाला, पुराने स्लाटर हाउस से शनवारा होते हुए राजपुरा नाले तक एवं तिलक चौराहे से शिकारपुरा चौराहे तक नाला निर्माण के कार्यों की स्वीकृति विगत तीन वर्षों से प्राप्त होकर कार्य लंबित था। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि विगत वर्ष निगम के चुनावों के उपरांत महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल से आग्रह करके इस कार्य की रूपरेखा तैयार कर टेण्डर जारी कराए और इन नालों के निर्माण के लिए एजेंसी का निर्धारण होकर उनका ड्राइंग-डिजाइन तैयार हो गया है।
श्रीमती चिटनिस ने महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल से भेंट कर नालों के निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर आगामी वर्षा ऋतु के पहले पूर्ण कराने का आग्रह किया। साथ ही यह भी आग्रह किया कि सबसे पहले कड़वी शा नाले का निर्माण राष्ट्रमाता जीजा माता चौक (शिकारपुरा चौक) वाले छोर से प्रारंभ करते हुए कराया जाए ताकि अत्यधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रमाता जीजा माता के प्रतिमा स्थल के रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जा सके और यहां सौंदर्यीकरण हो सके। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त तीनों नालों के निर्माण पूरा होने पर सिंधीपुरा गेट से बुधवारा एवं अड्डे की मस्जिद क्षेत्र तक, शनवारा चौक पर होने वाले जलभराव और शिकारपुरा गेट के अंदर उर्दू स्कूल और उसके आसपास के क्षेत्र में होने वाली जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।