शादीशुदा युवती को ब्लैकमेल कर किया रेप, आरोपी के खिलाफ दी गई तहरीर | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

शादीशुदा युवती को ब्लैकमेल कर किया रेप, आरोपी के खिलाफ दी गई तहरीर | New India Times

युवती के पति से दोस्ती के दौरान नहाते हुए तस्वीरें व वीडियो आरोपी के पास थी, इन्हीं तस्वीरों व वीडियो के आधार पर ये युवती को ब्लैकमेल कर रहा था बाद में इन्हीं तस्वीरों को वापस करने के नाम पर युवती को बुलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था जिससे आजिज होकर महिला ने शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

जनपद खीरी की कोतवाली सदर इलाके में एक दगेबाज दोस्त ने पहले अपने दोस्त की बीवी का नहाते हुए चोरी छिपे वीडियो बना लिया। उसके बाद दगेबाज दोस्त ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोस्त की बीवी की इज्जत लूट ली। जब पीड़िता ने विरोध करना शुरू किया तो आरोपी युवक ने उसे ब्लैकमेल करते हुए मोटी रकम भी वसूली, रोज रोज की ब्लैकमेलिंग से आजिज आकर पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

प्राप्त जानकारी मुताबिक कोतवाली सदर क्षेत्र के एक गांव निवासिनी पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बालूडीह गांव निवासी अनुज यादव का उसके पति के साथ घर पर आना जाना रहता था। करीब एक साल पहले वह अपने घर में नहा रही थी कि तभी आरोपी अनुज यादव ने चोरी छिपे उसका वीडियो बना लिया। कुछ दिन बाद अनुज यादव ने उसे फोन कर मिलने के लिए कहा तो उसने मिलने से मना कर दिया। तब अनुज यादव ने उसके अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। विवश होकर उसे उसके पास जाना पड़ा। जहां अनुज यादव ने उसके नहाते हुए वीडियो दिखाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसकी आबरू लूट ली। तब से आरोपी अनुज यादव लगातार डरा धमकाकर उसका शारीरिक, मानसिक व आर्थिक शोषण कर रहा है।

एक दिन जब उसके पति गाडी लेकर बाहर गए थे तो मौका पाकर अनुज यादव उसके घर में जबरन घुस आया तथा उससे पैसे मांगने लगा। उसके मना करने पर अनुज यादव ने इधर उधर तलाश कर घर में रखे समूह के डेढ़ लाख रुपए लूट लिये तथा जाते जाते उसका मोबाइल फोन भी उठाकर ले गया। जिसकी लिखित शिकायत एलआरपी पुलिस से किेए जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीती 17 सितंबर को आरोपी अनुज यादव ने फोटो व वीडियो डिलीट करने के बहाने उसे फोन कर रिलायंस पेट्रोल पंप पर बुलाया तथा बहाने से वह उसे नहर पर ले गया। जहां अनुज यादव व उसके दो साथियों ने उसके पहने हुए गहने तथा नगदी जबरन लूट लिये। इस दौरान अनुज यादव ने धमकी देते हुए कहा कि शोर मचाया या पुलिस से शिकायत की तो अगली बार तेजाब डाल कर तेरा चेहरा जला दूंगा व तेरे पति व बच्चों को मारकर भाग जाऊंगा, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। तुमने पहले भी पुलिस में शिकायत करके देख लिया है, मेरा कुछ नहीं हुआ, मेरी पहुंच ऊपर तक है।

पीड़िता ने बताया कि वह व उसका परिवार काफी दहशत में हैं। इनके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। आरोपी अनुज यादव के खिलाफ पूर्व में भी कोतवाली सदर दुराचार का मुकदमा दर्ज है। विपक्षियों ने पूर्व में भी उसके बेटे के अपहरण का प्रयास किया था, लेकिन शिकायत के बावजूद एलआरपी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d