जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के निर्वाचन में अंतिम तिथि को 14 पद के लिए 24 नामांकन हुए प्राप्त | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के निर्वाचन में अंतिम तिथि को 14 पद के लिए 24 नामांकन हुए प्राप्त | New India Times

ज़िला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के निर्वाचन की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी खलील अहमद अंसारी अशरफी एवं उनके सहायक सहयोगी टीम के सदस्य एडवोकेट मुख्तार अहमद अंसारी और भागवत प्रजापति के माध्यम से जारी है। निर्वाचन अधिकारी द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 5 और 6 को नॉमिनेशन फॉर्म जमा होना थे। 06/05/2023 को अंतिम दिवस पर शाम 5 बजे 14 पदों के लिए कुल 24 नामांकन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा जमा कराए गए हैं। नामांकन जमा कराने को लेकर अधिवक्ताओं में काफी उत्साह देखा गया। वरिष्ट अधिवक्ता एवं निर्वाचन अधिकारी खलील अहमद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के एक-एक पद के लिए दो दो नामांकन पत्र प्राप्त हुए।

इसी प्रकार सचिव एवं सहसचिव के एक-एक पद के लिए तीन-तीन अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन जमा कराए हैं। कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए एक ही नामांकन और वरिष्ट कार्यकारिणी समिति सदस्य पुरुष वर्ग के चार पद हेतु चार नामांकन प्राप्त हुए हैं। क़ानून के जानकारों से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह कहा जा सकता है कि अगर कोषाध्यक्ष एक पद और वरिष्ठ कार्यकारी समिति सदस्य पुरुष वर्ग 4 पद के लिए नामांकन की स्क्रुटनी के बाद यदि नामांकन पत्र सही पाए जाते हैं तो ऐसी स्थिति में कोषाध्यक्ष एक पद और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पुरुष 4 पद का निर्वाचन निर्विरोध हो सकता है। वही लाइब्रेरियन के एक पद हेतु दो नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। वरिष्ट कार्यकारिणी सदस्य महिला वर्ग के एक पद हेतु दो नामांकन, कनिष्ठ /जूनियर कार्यकारिणी सदस्य पुरुष वर्ग के दो पद हेतु तीन आवेदन और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला एक पद हेतु दो नामांकन प्राप्त हुए हैं।

इस प्रकार 14 पद के लिए 24 नामांकन प्राप्त हुए हैं। जिस की स्क्रूटनी दिनांक 7 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11:00 बजे से कार्य समाप्ति तक निर्वाचन अधिकारी एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा पूर्व से निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुसार की जावेगी। अधिवक्ताओं द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी पदों के लिए आपसी सहमति बनाने के प्रयास किया जा रहे हैं। लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अध्यक्ष पद के लिए सहमति नहीं बन पाने के आसार हैं और अध्यक्ष पद के दो दावेदारों में मुकाबला होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। लेकिन 09/10/2023 को दोपहर 3 बजे नाम वापसी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

दिनांक 6.10.2023 को शाम 5:00 बजे तक जमा नामांकन पत्रों की अंतिम स्थिति में अध्यक्ष पद हेतु श्री यूनुस पटेल एवं विनय शाह, उपाध्यक्ष पद हेतु श्री मोहम्मद शब्बीर रावलपिंडी वाला और संजय विजयवर्गीय, सचिव पद हेतु श्री संतोष देवताले,इदरीस खान और जितेंद्र बुग्गीवाला, सह सचिव पद हेतु श्री निखिल खंडेलवाल, अनूप कुमार यादव एवं हर्षल विस्पुते, लाइब्रेरियन के पद हेतु श्री संदीप शाह और शेख हनीफ, कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री अनिल बिल्लोरे, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पुरुष वर्ग हेतु श्री मंगेश कुमार इंगले, रोशन वाढ़े,जहीरूद्दीन शेख और मोहम्मद असलम अंसारी, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला वर्ग हेतु सुश्री रजनी चौहान और सुश्री नसीम शेख, कनिष्ठ कार्यकारिणी समिति सदस्य पुरुष वर्ग के पद हेतु योगेश वैष्णव, दिनकर इंगले और सैय्यद इमरान अली,, कनिष्ठ कार्यकारिणी समिति सदस्य महिला वर्ग हेतु सुश्री पायल गुप्ता और श्रीमती आरती चौहान सहित कुल 24 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा किए हैं।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d