'आयुष आपके द्वार' के तहत लगे निःशुल्क चिकित्सा शिविर में दवा वितरण कर लोगों को किया गया लाभान्वित | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

'आयुष आपके द्वार' के तहत लगे निःशुल्क चिकित्सा शिविर में दवा वितरण कर लोगों को किया गया लाभान्वित | New India Times

उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्रालय की पहल आयुष आपके द्वार के अंतर्गत क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ गोपाल सिंह के दिशा निर्देशन में इंद्रपुरी कॉलोनी अंबेडकर पार्क के पास मथुरा में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं योग शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ पार्षद गुलशन एवं आयुष विभाग के अधिकारी डा0 गोपाल सिंह के द्वारा किया गया।
आयुर्वेद निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लोगों को दवा वितरण कर लाभान्वित किया गया। रोगों जैसे आम रोग जैसे गठिया वाय पेट संबंधी बीमारी (गैस, बदहजमी- अपच, फैटी लीवर आदि ), बाबासीर, त्वचा विकार, खून की कमी, स्त्री संबंधित रोग तथा दमा, पुरानी खासी , बुखार, नाड़ी गत वात आदि जटिल रोग संबंधी आयुर्वेदिक दवा वितरण कर लाभान्वित किया गया।

स्वास्थ्य संवर्धन एवं रोग निवारणार्थ योग सत्र आयोजित किया गया। शिविर के आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था एवं प्रचार प्रसार पार्षद (वार्ड संख्या 16) गुलशन के सहयोग से की गई। शिविर में आयुष विभाग के चिकित्सक चिकित्साधिकारी डा0 नेहा कुमारी (कैंप प्रभारी)डा0 मनीषा शर्मा, डा0 विपन सारस्वत, डा0 अमित गुप्ता के साथ एवं स्टाफ में रघुनंदन शर्मा फार्मासिस्ट, श्रीमती पूजा दीक्षित स्टाफ नर्स, भूप सिंह विष्णु, विजेंद्र सिंह, पंकज कुमार, आकाश, रोहित, राहुल, मुन्ना का सहयोग सराहनीय रहा। लाभार्थियों को योग प्रशिक्षण सौरभ सिंह एवं सन्नो शुक्ला द्वारा दिया गया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: