मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
यूपी के देवा शरीफ की भारत प्रसिद्ध आध्यात्मिक शख्सियत बुरहानपुर में आयोजित मीलादुन्न नबी के जुलूस (जूलूस ए मोहम्मदी) की क़यादत के लिए 26 सितंबर 2023 को अल्प प्रवास के लिए बुरहानपुर पधारे थे। आज गुरुवार को पीरे तरीक़त हज़रत सैयद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला की कयादत में बुरहानपुर में ऐतिहासिक जुलूस निकाला। हजरत सैयद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला की दुआ के साथ जुलूसे मोहम्मदी का समापन हुआ। जुलूस के समापन के बाद शाम को सड़क मार्ग से पीरे तरीक़त हज़रत सैय्यद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला मालेगांव के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए। मालेगांव में ऑल इंडिया सुन्नी जमीयत उलेमा मालेगांव के परचम तले आज 29 सितंबर 2023 शुक्रवार (जुमा) को 104 वें जुलूसे मिलादून नबी का आयोजन किया गया है, जिस की क़यादत पीरे तरीक़त हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज सैयद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला के साथ खानक़ाहे नक्शबंदिया बालापुर महाराष्ट्र के सैयद ज़की मियां नक्शबंदी करेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.