पिछड़ा वर्ग में 32 जाति, उपजाति को शामिल करने को लेकर 30 सितंबर को होगी जन-सुनवाई | New India Times

पवन परुथी, भोपाल (मप्र), NIT:

पिछड़ा वर्ग में 32 जाति, उपजाति को शामिल करने को लेकर 30 सितंबर को होगी जन-सुनवाई | New India Times

राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग नई दिल्ली द्वारा मध्यप्रदेश राज्य के लिए घोषित पिछड़ा वर्ग जाति/उपजाति/ वर्ग समूह की केन्द्रीय सूची में छूटी हुई 32 जाति/उपजाति/ वर्ग समूह को शामिल करने के लिए 30 सितंबर को जन-सुनवाई की जायेगी। यह म.प्र. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, 2-बी राजीव गांधी भवन, श्यामला हिल्स, भोपाल कार्यालय में प्रात: 11 बजे होगी। इसमें संबंधित जातियों/उप जातियों/समुदायो के संघ एवं संगठन के प्रतिनिधि, व्यक्ति जो अपना मत अथवा पक्ष रखना चाहते हैं वे उपस्थित हो सकते हैं।

मध्यप्रदेश राज्य के लिए घोषित पिछड़ा वर्ग जाति/उपजाति/ वर्ग समूह की केन्द्रीय सूची में छूटी हुई 32 जाति/उप जाति/ वर्ग समूह शामिल हैं, जिसमें लिंगायत, महाकुल (राउत), दवेज, थारवार, जनमालोधी, मनधाव, भोपा, मानभाव, डूकर, कोल्हाटी, दमामी, हरिदास, कोहरी, फूलमाली (फूलमारी), घड़वा, झारिया, कलार (जायसवाल), डडसेना, वोवरिया, लोढ़ा (तंवर), मोवार, रजवार, सुत सारथी, तेलंगा, तिलगा, गोलान, गौलान, गवलान, जादम, गयार/परधनिया, कुड़़मी, बया महरा/कौशल, वया, थोरिया, रूवाला/रूहेला और मुस्लिम धर्मावलम्बी के “अब्बासी” “सक्का”, खरादी कमलीगर, गोली, घोषी व गवली, संतरास, शेख मेहतर शामिल हैं।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d