पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

परियोजना तिरला सेक्टर साल्कनपुर में पोषण प्रदर्शनी का आयोजन रखा गया जिसमें ग्राम की गर्भवती धात्री महिलाओं एवम क्षेत्र की महिलाओं द्वारा पोषण आहार से बने व्यंजन की प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमें प्रथम ज्योति पटेल जिन्होंने मोटे आटे से सूखे मेवे मिलाकर गर्भवती के लिए पोष्टिक लड्डू बनाए द्वितीय संगीता ठाकुर जिन्होंने गर्भवती की तिरंगा थाली सजाई तृतीय सरस्वती भास्कर जिन्होंने पोषण आहार से मिल्क केक बनाया । कार्यक्रम में शिक्षिका चंदा सोलंकी मोनिका यादव cho अनुसुइया रावत पर्यवेक्षक राखी देवड़ा परियोजना अधिकारी श्री सत्यनारायण मकवाना जी एवम भवानी शंकर फिल्ड ऑफिसर एवम समस्त आगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।