मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

यूपी के देवा शरीफ की भारत प्रसिद्ध स्पिरिचुअल शख्सियत, बशीरी गुलशन के चश्मे चिराग़, नबीरा ए शैखुल कबीर, दरगाह हज़रत नज़ीर मियां चिश्ती उर्फ़ दादा मियां सरकार रहमतुल्ला अलेह सिंधी बस्ती बुरहानपुर के सज्जादा नशीन पीरे तरीक़त हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज सैयद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला आज मंगल 26 सितंबर 2023 को दोपहर लगभग 1:00 बजे तक इंशाल्लाह बुरहानपुर पहुंच रहे हैं। उनकी तशरीफ़ आवरी का यह प्रोग्राम पहले से ही तेयशुदा बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुरहानपुर में मरकज़ ऐहले सुन्नत मदरसा जामिया अशरफिया इज़हारूल उलूम लोहार मंडी बुरहानपुर से मिलादुन्नबी के पवित्र अवसर पर जो क़दीमी जुलूस (जुलूसे मोहम्मदी) निकाला जाता है।
इस मर्तबा मीलादुन्नबी (28/09/2023 गुरूवार) के इस जूलूस की क़यादत पीरे तरीक़त हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज सैयद मोहम्मद फारूक़ मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला इसकी क़यादत करेंगे। उल्लेखनीय है कि पीरे तरीक़त हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज सैयद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला लगभग 20 साल बाद बुरहानपुर में मिलादुन्नबी के जुलूस की क़यादत करेंगे। हज़रत अल्लामा मौलाना सैयद मोहम्मद फारूक़ मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला की आमद के और जूलूस की क़यादत के समाचार से बुरहानपुर में उन में आस्था रखने वाले मुरीदों, शैदाईयों, दीगर सिलसिले के लोगों में हर्ष का वातावरण निर्मित है।