रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

गणेश उत्सव पर्व पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी समाज सेवी सुरेशचंद पुरणमल जैन (पप्पू भैया ) के परिवार ने 600 गणेश जी की मूर्तियों का शहरी एवं ग्रामीण श्रद्धालुओं को शुभ मुहूर्त में श्रीमती सीमा जैन एवं पुजा जैन द्वारा वितरण की गई। श्री जैन परिवार द्वारा 20 वर्षों से सतत् गणेश जी की मूर्तियों का वितरण किया जाता है आज प्रातः शुभ मुहूर्त से ही सुराणा कंपाउंड में महिला पुरुष बुजुर्ग आदि श्रद्धालुओं का मूर्ति प्राप्त करने के लिए तांता लगा रहा साथ ही मूर्ति प्राप्त करने वालों को सुरेशचंद जैन ने कहां की मूर्ति की 10 दिनों तक तन मन व विधि विधान से पूजा अर्चना करें एवं मुर्ति का विसर्जन पर्यावरण की दृष्टि से तालाब एवं नदी में ना विसर्जित करके एक पोखरण बनाकर उसमें विसर्जित करें।

शुभ मुहूर्त में जगह-जगह विराजे गजानंद

मेघनगर के राजा गोकुल ग्रुप द्वारा, साईं मंदिर पर सांई मित्र मंडल द्वारा, मायनिंग आफिस पर फंड्सी ग्रुप द्वारा, कुम्हार मोहल्ला प्रजापति समाज द्रारा, आदि स्थानों पर गणेश जी की स्थापना बैंड बाजे ढोल ताशों के साथ हर्षोल्लास की गई।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *