अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

राजधानी भोपाल के कांग्रेसी विधायक आरिफ अकील ने गणेश चतुर्थी के मैके पर नगर निगम आयुक्त को पत्र लिख कर शहर की साफ-सफाई एवं सड़कों के गढ्डों की मरम्मत की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर की साफ-सफाई एवं रोड़ों के गढ्डों की मरम्मत की विशेष व्यवस्था की जाती रही है लेकिन इस बार गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थापित झांकियों के आस-पास एवं झांकियों के मार्गों पर बड़ी तादाद में रोड़ों पर बड़-बड़े गढ्डे पसरे पड़े है जिस की कोई व्यवस्था दिख नहीं रही है इसलिए आपसे अनुरोध है कि शीघ्र उपरोक्तानुसार व्यवस्था हेतु संबंधितों को निर्देशित करने का कष्ट करें।