अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

राजधानी भोपाल के कांग्रेसी विधायक आरिफ अकील ने गणेश चतुर्थी के मैके पर नगर निगम आयुक्त को पत्र लिख कर शहर की साफ-सफाई एवं सड़कों के गढ्डों की मरम्मत की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर की साफ-सफाई एवं रोड़ों के गढ्डों की मरम्मत की विशेष व्यवस्था की जाती रही है लेकिन इस बार गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थापित झांकियों के आस-पास एवं झांकियों के मार्गों पर बड़ी तादाद में रोड़ों पर बड़-बड़े गढ्डे पसरे पड़े है जिस की कोई व्यवस्था दिख नहीं रही है इसलिए आपसे अनुरोध है कि शीघ्र उपरोक्तानुसार व्यवस्था हेतु संबंधितों को निर्देशित करने का कष्ट करें।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *