अंकित तिवारी, बूंदी/कोटा (राजस्थान), NIT:
सम्पूर्ण भारत में चल रहे बिग बटरफ्लाई मंथ 2023 के अंतर्गत बूंदी जिले ने भी अपना योगदान दिया है। इस दौरान बूंदी के समदपुरिया गांव में 30 प्रजातियों से अधिक तितलियों की पहचान एवं गणना की गई है।
BRDS के एवं BBM 2023 के कोटा-बूंदी जिला समन्वयक सोनू कुमार ने अपने गांव समदपुरिया में 25 से अधिक तितलियों की पहचान सुनिश्चित की। कुछ तितलियों की पहचान हेतु कोटा कॉलेज के शोधार्थी लीलाधर सुमन की सहायता ली।
सोनू कुमार ने बताया कि तितलियां देखना किसे अच्छा नहीं लगता, जो देखता है वो उनके रंगों, पंखों की मोहक आकृतियों को देखते ही रह जाता है। तितलियों की एक अपनी दुनिया है जो आम लोगों की समझ के परे है। लेकिन यह प्रकृति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जैसे परागण करके कृषि की पैदावार बढ़ाना। भारत में हर साल 1 से 30 सितम्बर तक तितलियों की गणना, सरंक्षण एवं लोगों को तितलियों के प्रति जागरूक करने के लिए बिग बटरफ्लाई मंथ का आयोजन किया जाता है। इस दौरान देश के लगभग सभी क्षेत्रों के वन्य जीव प्रेमी अपने क्षेत्र की तितलियों की गणना करके उन्हें संरक्षण प्रदान करते हैं।
शोधार्थी लीलाधर सुमन ने बताया कि तितलियां हमारे पर्यावरण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। तितलियां पारिस्थितिकी तंत्र की प्रमुख घटक होने के साथ साथ, परागण में सहायता करती है। तितलियों को वर्तमान में बदलती जलवायु का सूचक भी माना जाता है। क्योंकि जलवायु परिवर्तन से इनकी संख्या में कमी देखी गई है।
ये तितलियां देखी गई
कॉमन ग्रास येलो, स्मॉल ग्रास येलो, ब्लू टाइगर,लाइम बटरफ्लाई, कॉमन रोज, कॉमन मॉर्मों, इवनिंग ब्राउन, डनैड एगफ्लाई, ग्रेट एगफ्लाई, पिकॉक पैंसी, लेमन पैंसी, येलो पैंसी, ब्लू पैंसी, टाउनी कॉस्टर, कॉमन फॉर रिंग, पैंटेड लेडी, लिटल ऑरेंज टिप, व्हाइट ऑरेंज टिप, येलो ऑरेंज टिप, लेमन एमिग्रांट, मॉटल्ड एमिग्रांट, प्लेन टाइगर, स्ट्राइप्ड टाइगर, ग्राम ब्लू, ग्रास ज्वेल, लिट्ल टाइगर ब्लू, स्ट्राइप्ड ब्लू, बबूल ब्लू, स्मॉल ब्रांडेड स्विफ्ट…….. आदि।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.