शिकारपुरा थाना के पास हाइवे की पुलिया बही, बड़ी दुर्घटना का बना अंदेशा, महिला कांग्रेस द्वारा वाहनों को दिखाया गया रास्ता | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

शिकारपुरा थाना के पास हाइवे की पुलिया बही, बड़ी दुर्घटना का बना अंदेशा, महिला कांग्रेस द्वारा वाहनों को दिखाया गया रास्ता | New India Times

विगत 2 महीने पूर्व बरसात के पानी से जीजा माता स्टेचू के बाजू की बाउंड्री वाल पूरी तरह से ढह गई थी। अभी फिर से बारिश में जीजा माता स्टेचू के बाजू से अमरावती रोड़ की हाइवे रोड़ पुलिया का हिस्सा धसने से बहुत बड़ा हिस्सा गिर गया है और उसी के पास से भारी वाहन, बड़े लोडिंग गाड़ी 10 चक्का ट्रक उसके बाजू से गुजर रहे हैं। ऐसे में किसी भी समय बड़ी दुर्घटना अंदेशा बना हुआ है।अमरावती स्टेट हाईवे मुख्य सड़क पर गड्ढे वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। सड़क पर दिनभर बड़ी संख्या में वाहनों व आम लोगों का आना-जाना लगा रहता है। रात के समय गड्ढे दिखाई नहीं देने से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। इसके चलते महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हाईवे पर झंडे दिखाकर आने-जाने वाले वाहनों को गड्ढों कि और इंगित करते हुए धीरे से गाड़ीया निकालने की अपील करते हुए शुक्रवार को शिकारपुरा थाना के पास दिखे। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता भगत ने बताया भाजपा सरकार खोखला विकास का दावा कर रही है। यहां जमीनी हकीक़त कुछ और है। हाईवे का एक हिस्सा इतना धस गया है कि मुख्य सड़क के नज़दीक आ गया है। किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता हैं। आगामी 4 दिन बाद गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश स्थापना होना है। इस राह से सैकड़ों गाड़ियों से भगवान गणेश जी की प्रतिमाएं मंडलों द्वारा ले जाई जाऐंगी। जिससे इस चौराहे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। सड़क के दोनों और बड़े गड्ढे भी बन गए हैं जो किसी मुसीबत का कारण बन सकते है। महिला कांग्रेस ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग बुरहानपुर को ज्ञापन देकर इस ओर कार्यवाही की मांग की। अर्चना सितारे, प्रीति बालाजी वाले, सरजू बाई चेतना शाह, सारिका,आशीष भगत,किरण वाणी, राजू महाराज मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d