आर्ट ऑफ़ लिविंग बुरहानपुर के जाने-माने भजन सिंगर विजय मेहता का हृदयघात से हुआ निधन | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आर्ट ऑफ़ लिविंग बुरहानपुर के जाने-माने भजन सिंगर विजय मेहता का हृदयघात से हुआ निधन | New India Times

बुरहानपुर की आर्ट ऑफ़ लिविंग से विगत 15 वर्षों से जुड़े नियमित साधक, गुरुवार के साप्ताहिक सत्संग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले, मधुर आवाज़ के लीडिंग सिंगर विजय मेहता का आज अचानक दोपहर 2:00 बजे अपनी मेडिकल की दुकान पर ही काम करते समय अचानक हृदयघात के कारण असामायिक निधन हो गया।
विजय मेहता होलसेल दवाई के विक्रेता होने के साथ साथ गुजराती मोड़ वानिक समाज, नवदुर्गा उत्सव समिति फव्वारा चौक के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी निस्वार्थ सेवा के लिए शहर में विशेष पहचान रखते हैं।

बीती रात इंदिरा कॉलोनी स्थित किशोर पाटिल के निवास स्थान पर आयोजित सत्संग में भी विजय मेहता ने ईश्वरीय आराधना व गुरु भक्ति पर आधारित मनमोहक भजनों की प्रस्तुति से सैकड़ो साधकों को मंत्र मुक्त कर दिया था। रात में एसिडिटी की तकलीफ होने पर डॉक्टर कापाड़िया साहब के अस्पताल में इलाज भी हुआ और सुबह दुकान पर ज़रूरी काम निपटाने के लिए पहुंचे तो वहीं पर अटेक आने से उनका निधन हो गया। विजय मेहता के परिवार में पत्नी राजरानी मेहता(आर्ट ऑफ लिविंग की सक्रिय सदस्य) तथा बड़ी और छोटी बेटी पुणे में रह रही हैं।

सोशल मीडिया के माध्यम से विजय मेहता के आकस्मिक निधन का समाचार मिलने से हर कोई अचंभित था। बड़ी संख्या में आर्ट ऑफ लिविंग के साधकों के साथ नवदुर्गा उत्सव समिति, मेडिकल एसोसिएशन के कई जाने-माने चिकित्सक, क्षेत्रीय पार्षद और जनप्रतिनिधियों का तांता लगा रहा। परिवार से जुड़े और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के केंद्र प्रमुख एडवोकेट संतोष देवताले ने बताया कि की शव यात्रा आज शनिवार सुबह 9:00 बजे पांडुमल चौराहे पर स्थित उनके निवास स्थान से नागझिरी घाट पर जाएगी । सीनियर सी.ए.भारत श्रॉफ, लक्ष्मण मित्तल, योगेश श्रॉफ, भरत रावल, राजेंद्र पवार, रजनी अग्रवाल, डॉ राजीव अग्रवाल,ममता गोविंदजीवाला, ओम मुंशी, गजेंद्र अग्रवाल,पार्षद प्रतिनिधि राकेश खत्री सहित अनेक शुभचिंतक ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d