मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

खंडवा बुरहानपुर के वरिष्ठ पत्रकार रिज़वान अंसारी की पहल पर स्वर्गीय माखन लाल चतुर्वेदी मीडिया हाउस, शनवारा में बुरहानपुर ज़िले के पत्रकारों की संपन्न हुई मीटिंग में लिए गए निर्णय के परिपालन में सर्वसुविधायुक्त ज़िला मीडिया सेंटर की मांग को लेकर बुरहानपुर के समस्त पत्रकार संगठन ने संयुक्त रूप से एकजुट होकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर बुरहानपुर को ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश स्तरीय पत्रकारों का एक समागम आयोजित किया था, जिसमें उन्होंने यह बात कही थी कि प्रदेश के कुछ चुनिंदा ज़िलों में जल्द ही मीडिया सेंटर बनाए जायेंगे।
जिसके बाद यूनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन एमपी के प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान अंसारी, सशक्त पत्रकार समिति प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले, बुरहानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गेनाइजेशन ज़िला अध्यक्ष सुनील अग्निहोत्री, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा प्रदेश संयोजक तफ़ज़्जुल हुसैन मुलायमवाला और जिला अध्यक्ष बनवारी मेटकर द्वारा अपने-अपने लेटर हेड पर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। बुरहानपुर के विभिन्न पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के माध्यम से मुख्यमंत्री के भोपाल निवास पर पहुंचकर उन्हें बुरहानपुर में मीडिया सेंटर बनाने को लेकर इस मांग सशक्त आवाज़ में रखेंगे। ज्ञापन देने के अवसर पर 100 से अधिक पत्रकार साथी मौजूद रहें।
बुरहानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री दुर्गेश शर्मा बंटी भैया ने पत्रकारों की एकजुट पर माना आभार
जिन सभी पत्रकार साथियों ने संगठित होकर अपनी एकता का परिचय दिया है, उन सभी को साधुवाद। सारे साथियों को खबर प्रमुखता से प्रकाशित करने पर भी बहुत-बहुत धन्यवाद। संगठन में एकता और भाईचारा बना रहे तो निश्चित रूप से हम अपनी हर जाइज़ मांग को लेकर रहेंगे।