कलेक्टर एवं एसपी ने आगामी बुढ़वा मंगल की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों/कर्मचारियों की ली बैठक | New India Times

पवन परूथी, ग्वालियर/ भिंड (मप्र), NIT:

कलेक्टर एवं एसपी ने आगामी बुढ़वा मंगल की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों/कर्मचारियों की ली बैठक | New India Times

कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री ने आगामी बुढ़वा मंगल की तैयारियों के संबंध में संत महाराज श्री रामदास जी की उपस्थिति में अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक दंदरौ-अधिकारियों धाम परिसर में ली। इस दौरान सीईओ ज़िला पंचायत श्री मनोज सरियाम, एसडीएम मेहगांव, एसडीओपी मेहगांव एवं गोहद, सीईओ जनपद सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर एवं एसपी ने आगामी बुढ़वा मंगल की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों/कर्मचारियों की ली बैठक | New India Times

कलेक्टर ने कहा कि बुढ़वा मंगल के दिन मंदिर में मेले का आयोजन होगा। उन्होंने बुढ़वा मंगल से पूर्व बिजली एवं पानी की व्यवस्था और सड़क की मरम्मत एवं सड़क किनारे लगी झाड़ियों की सफाई कार्य पूर्ण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। पीने के लिए ठंडा पानी और जगह जगह अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए है।

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने आगामी 26 सितंबर बुढ़वा मंगल को दंदरौआ मेला में तीनों गेट पर एंबुलेंस, अस्थाई चिकित्सा अस्पताल, महिला डॉक्टर, कंट्रोल रूम स्थापित करने निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने बेरिकेटिंग, पेयजल शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था के लिए पानी की टंकी सफाई कराने, रास्ते में जगह जगह पीने के पानी की व्यवस्था भी स्थानीय स्तर पर कराने निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिए। इसके साथ ही ईई पीडब्ल्यूडी को रोड़ की मरम्मत, रोड़ साइड बेरिकेटिंग, अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था करने निर्देश दिए।

उन्होंने सीएमओ मेहगांव, गोहद, गोरमी एवं मौ को 20 ठंडे पानी के टैंकर, 15 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा, भीड़ कंट्रोल के लिए ऑडियो सिस्टम, दर्शन के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन, नाकों पर टेंट और कुर्सी की व्यवथा, प्रकाश व्यवस्था,साफ सफाई की व्यवस्था करने निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की व्यवस्था गोरमी सीएमओ करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में कोई लापरवाही नहीं होना चाहिए बड़े स्तर पर सफाई मित्रों को लगाया जाय।

उन्होंने एमपीईबी को निर्देशित कर कहा कि आवश्यक विद्युत व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। लाइट सुरक्षा व्यवस्था के लिए एनओसी देना है। आवश्यकता होने पर जेनसेट लगाए जायें। मंदिर में और मंदिर के बाहर एक-एक जेनसेट लगाए 24 घंटे लाइट उपलब्ध रहे। मेला अवधि में लाइट नहीं जाए। उन्होंने कहा कि फूड सिक्योरिटी विभाग को भोजन, भंडारे, खाने की पूर्व जांच करना है।

23 सितम्बर तक सभी व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। 24 सितम्बर को रिव्यू मीटिंग होगी। रेस्ट हाउस में वीवीआईपी अथिति के आने की संभावना को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक श्री खत्री ने कहा कि दंदरौआ मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। इसके लिए पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी जाए। उन्होंने बताया कि मेले के दिन मंदिर के लिए जाने वाले मार्ग पर ही वाहनों को बेरीकेड्स लगाकर रोक दिया जाए। साथ ही मेले के दौरान दंदरौआ मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। इस दौरान मौ, मेहगांव, गोरमी  और गोहद क्षेत्र के पुलिस थानों के  प्रभारी भी मौजूद रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d