अशफाक कायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:
आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख आने में अभी महीनों नहीं कुछ दिन ही शेष रहे हैं। चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों की सक्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है। टिकट के दावेदार भी अब अपना पूरा दमखम दिखाने लगे है।
शेखावाटी जनपद के फतेहपुर से विधायक हाकम अली कांग्रेस से अपनी दावेदारी के प्रति आश्वस्त है। वहीं डीडवाना से पूर्व मंत्री यूनुस खान भाजपा से टिकट पाने की भरपूर कोशिश में लगे हैं। अगर उनको वहां से टिकट नहीं मिला तो वो वहीं डीडवाना से किसी अन्य रुप में चुनाव लड़ने का जोखिम उठा सकते हैं।
सालों से सीकर से मुस्लिम समुदाय की कांग्रेस से टिकट पाने की मुराद इस समय वाहिद चौहान के रुप में पूरी हो सकती है। वहीं लाडनूं से संघ के दम पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सत्तार खां भाजपा की टिकट पाने की कोशिश में लगे हैं। लाडनूं से बसपा उम्मीदवार के तौर पर नियाज मोहम्मद खां चुनाव लड़ने का तय कर चुके हैं। झूंझुनू की मंडावा से पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अशफाक हुसैन भी कांग्रेस से टिकट पाने की इच्छा रखते हैं। मकराना से पूर्व विधायक ज़ाकिर हुसैन गेसावत व इरफान चौधरी कांग्रेस से टिकट पाने की पूरी कशमकश कर रहे हैं। चूरू से पिछले उम्मीदवार रफीक़ मण्डेलीया के अलावा रेहाना रियाज, खानू खान व रियाजत खान सहित लम्बी सूची वाले अनेक नेता टिकट पाने की दौड़ में लगे हुए हैं। सीकर से माकपा के उम्मीदवार के तौर पर पूर्व प्रधान उसमान खां ने प्रचार ही चालू कर रखा है।
कुल मिलाकर यह है कि शेखावाटी जनपद से अनेक लोग प्रदेश के प्रमुख दो दल कांग्रेस-भाजपा से टिकट पाने की कोशिश में लगे हुये हैं। दूसरी तरफ इन दो दलों के अलावा माकपा, बसपा, रालोपा व आम आदमी पार्टी से भी चुनाव लड़ने की जुगत बैठा रहे हैं। राजस्थान में माकपा का कांग्रेस से गठबंधन होने की सम्भावावना जताई जा रही है। उस स्थिति में सीकर की धोद सीट माकपा के खाते में जा सकती है। समझौते के तहत माकपा को मिलने वाली पांच सीट में धोद के अलावा भादरा, डूंगरगढ़, अनुपगढ़ व एक अन्य सीट मिल सकती है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.