शेखावाटी जनपद से मुस्लिम दावेदार भी टिकट पाने में दिखाने लगे हैं दम | New India Times

अशफाक कायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:

शेखावाटी जनपद से मुस्लिम दावेदार भी टिकट पाने में दिखाने लगे हैं दम | New India Times

आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख आने में अभी महीनों नहीं कुछ दिन ही शेष रहे हैं। चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों की सक्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है। टिकट के दावेदार भी अब अपना पूरा दमखम दिखाने लगे है।
शेखावाटी जनपद के फतेहपुर से विधायक हाकम अली कांग्रेस से अपनी दावेदारी के प्रति आश्वस्त है। वहीं डीडवाना से पूर्व मंत्री यूनुस खान भाजपा से टिकट पाने की भरपूर कोशिश में लगे हैं। अगर उनको वहां से टिकट नहीं मिला तो वो वहीं डीडवाना से किसी अन्य रुप में चुनाव लड़ने का जोखिम उठा सकते हैं।

शेखावाटी जनपद से मुस्लिम दावेदार भी टिकट पाने में दिखाने लगे हैं दम | New India Times

सालों से सीकर से मुस्लिम समुदाय की कांग्रेस से टिकट पाने की मुराद इस समय वाहिद चौहान के रुप में पूरी हो सकती है। वहीं लाडनूं से संघ के दम पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सत्तार खां भाजपा की टिकट पाने की कोशिश में लगे हैं। लाडनूं से बसपा उम्मीदवार के तौर पर नियाज मोहम्मद खां चुनाव लड़ने का तय कर चुके हैं। झूंझुनू की मंडावा से पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अशफाक हुसैन भी कांग्रेस से टिकट पाने की इच्छा रखते हैं। मकराना से पूर्व विधायक ज़ाकिर हुसैन गेसावत व इरफान चौधरी कांग्रेस से टिकट पाने की पूरी कशमकश कर रहे हैं। चूरू से पिछले उम्मीदवार रफीक़ मण्डेलीया के अलावा रेहाना रियाज, खानू खान व रियाजत खान सहित लम्बी सूची वाले अनेक नेता टिकट पाने की दौड़ में लगे हुए हैं। सीकर से माकपा के उम्मीदवार के तौर पर पूर्व प्रधान उसमान खां ने प्रचार ही चालू कर रखा है।

शेखावाटी जनपद से मुस्लिम दावेदार भी टिकट पाने में दिखाने लगे हैं दम | New India Times

कुल मिलाकर यह है कि शेखावाटी जनपद से अनेक लोग प्रदेश के प्रमुख दो दल कांग्रेस-भाजपा से टिकट पाने की कोशिश में लगे हुये हैं। दूसरी तरफ इन दो दलों के अलावा माकपा, बसपा, रालोपा व आम आदमी पार्टी से भी चुनाव लड़ने की जुगत बैठा रहे हैं। राजस्थान में माकपा का कांग्रेस से गठबंधन होने की सम्भावावना जताई जा रही है। उस स्थिति में सीकर की धोद सीट माकपा के खाते में जा सकती है। समझौते के तहत माकपा को मिलने वाली पांच सीट में धोद के अलावा भादरा, डूंगरगढ़, अनुपगढ़ व एक अन्य सीट मिल सकती है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: