मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर के विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह उर्फ़ शेरा भैय्या ने विधानसभा क्षेत्र में बहादरपुर ग्राम पंचायत में विधायक निधि से ₹ 2 लाख की राशि से स्वर्ग रथ प्रदान किया है। ग्राम वासियों द्वारा अपने विधायक से मांग करने पर विधायक शेरा भैय्या ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अपनी विधायक निधि से 2 लाख ₹ जारी कर आज स्वर्ग रथ ग्राम पंचायत को सौंपा।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने शेरा भैया का फुल माला पहनाकर श्री-फल तथा शाल भेंट कर सम्मानित किया। विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैय्या ने इससे पूर्व भी ग्राम पंचायत बहादरपुर में विधायक निधि से 20 लाख रुपये से विकास कार्य करवाया गया था। शेरा भैया ने कहा कि विकास ही मेरी प्राथमिकता है। आगे भी वे इसी तरह विकास कार्य करवाते रहेंगे। इतना कहते ही उपस्थित ग्राम वासियों ने शेरा भैया के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए।

कार्यक्रम के दौरान सरपंच श्री विजय, उपसरपंच सलीम खान, श्री मनोज, श्री दिनेश महाजन, श्री प्रभाकर महाजन, श्री सुरेश, रईस बाबू खां, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट इदरीस खान सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए।