मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ का इंदौर संभाग एवं उज्जैन संभाग का संयुक्त अभ्यास वर्ग भाजपा कार्यालय इंदौर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में इंदौर की पूर्व वरिष्ठ सांसद श्रीमती सुमित्रा ताई महाजन, प्रदेश संयोजक श्री मनोज द्विवेदी, इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, जबलपुर एवं दिल्ली से पधारे वरिष्ठ अधिवक्तागण ने मार्गदर्शन दिया। आगामी विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए 67 विधानसभा से अधिवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इंदौर संभाग के प्रभारी श्री देवेंद्र सिंह यादव एवं उज्जैन संभाग के प्रभारी श्री विवेक शर्मा ने किया आभार श्री अमित सिसोदिया ने माना। भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला बुरहानपुर की ओर से अधिवक्ता एवं ज़िला संयोजक विवेक कासखेड़िकर, जिला सह संयोजक राहुल चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी एवं अधिवक्तागण ने उक्त अभ्यास वर्ग में सहभागिता की।