रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

शिक्षा के लिए सजग व ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित हेतु कलेक्टर तन्वी हुड्डा सक्रिय हैं मेघनगर विकास खंड के दुरस्थ गुजरात की सीमा पर बसे रामपुरा में अचानक भ्रमण के दौरान बहादुर फलिया में पीएच ई के कुएं का निरीक्षण के दौरान समीपस्थ बैठी महिलाओं से चर्चा की।
उनसे शासन की महिलाओं को प्रदत्त योजना की जानकारी ली व अधिकाधिक शौचालय का उपयोग करने को कहा।
दो शाला त्यागी बालिका को जनजातीय विभाग के तहत स्कूल में प्रवेश दिलाने व बालिका को शिक्षा महत्व सहित बालिकाओं हेतु शासन की विभिन्न योजना अवगत रहने को कहा।
जनजातीय विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमति निशा मेहरा भी जब से पदस्थ स्कूलों होटलों आश्रमों का सतत् निरीक्षण कर शिक्षा गुणवत्ता पर जोर दे रही है। मेहरा मेडम ने भी मेघनगर की कस्तूरबा छात्रावास व छोटा गुडा की बालिकाओं को नित्य पढ़ाई के लिए सजग रहने को कहा।
शिक्षा गुणवत्ता हेतु सजग कलेक्टर व एससी मेडम के प्रयास से दूरदराज स्कूलों में अब बालिकाओं में शिक्षा क्रांति दिखाई दे रही है। कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने मांडली रम्भापुर आदि के निर्माणाधीन होस्टलों व जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.