अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
बरांव शरीफ स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी हुजूर शोऐबुल औलिया अलैहिर्रमा अलहाज मो. यार अली रहमतुल्लाह अलैह का 59 वां ऊर्स तथा जलसए दस्तारे फजीलत का आयोजन आज परम्परागत ढंग से मनाया जाएगा।
विश्व प्रसिद्ध खानकाहे फैजुर्रसूल के सज्जादा नशीन तथा प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तर के इस्लामिक शैक्षणिक संस्थान दारुल उलूम अहले सुन्नत फैजुर्रसूल के प्रबंधक अल्लामा मौलाना गुलाम अब्दुल कादिर अलवी के सरपरस्ती व नायब सज्जादा नशीन मौलाना मो. आसिफ अली अजहरी की अध्यक्षता में दारुल उलूम के कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित मीटिंग में उक्त जानकारी बुधवार को दी है।
सज्जाद नशीन अल्लामा गुलाम अब्दुल कादिर अलवी ने आगे बताया कि विश्व प्रसिद्ध सूफी हुजूर शोऐबुल औलिया अलैहिर्रमा अलहाज मो. यार अली रहमतुल्लाह अलैह का 59 वां ऊर्स 09 अगस्त अर्थात् 21 मुहर्रम से शुरू होकर 14 अगस्त अर्थात् 25 मुहर्रम तक श्रद्धा भक्ति के साथ परम्परागत ढंग से मनाया जाएगा। जिसमें खानकाहे शोएबुल औलिया के मजार शरीफ पर अकीदतमंद श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। यहां लाखों की तादाद में मुल्क के कोने-कोने से श्रद्धालु उपस्थित होते हैं। इसके अलावा इस इस्लामिक शैक्षणिक संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर चुके छात्रों को दीनी जलसा में डिग्री व ड्रेस भी दिया जाएगा। इस अवसर पर नायब सज्जादा नशीन व सदरे जलसा कमेटी मौलाना मो. आसिफ अलवी अजहरी, दारुल उलूम के प्रिंसिपल मौलाना अली हसन अलवी अजहरी, शैखुल हदीस मौलाना मो. इस्माइल अलवी सहित दारुल उलूम के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.