सीकोईडीकोन जयपुर द्वारा संचालित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता अभियान के तहत पत्रकारों के साथ संवाद का हुआ आयोजन | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

सीकोईडीकोन जयपुर द्वारा संचालित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता अभियान के तहत पत्रकारों के साथ संवाद का हुआ आयोजन | New India Times

भारत सरकार के न्याय विभाग के सहयोग से सीकोईडीकोन जयपुर द्वारा संचालित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता अभियान के तहत पत्रकारों के साथ संवाद का आयोजन होटल आशीर्वाद में किया गया।
इस कार्यक्रम में धौलपुर के विभिन्न खंडों में विधिक जागरूकता अभियान के अनुरूप साझा करते हुए सीकोईडिकोन संस्था के वरिष्ठ उप निदेशक श्री गोविन्द विजय ने बताया कि विधिक साक्षरता एवं जागरूकता अभियान राजस्थान के पांच आकांक्षी जिलों धौलपुर करौली बांरा सिरोही व जैसलमेर में संचालित किया जा रहा है।

इस अभियान में महिलाओं बच्चों और वृद्धजनों को उनके मूलभूत अधिकारों एवं जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाए जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
सीकोईडिकोन संस्था के उप निदेशक डॉ आलोक व्यास ने बताया कि इस अभियान में युवा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया। स्वैच्छिक सेवा के माध्यम से जागरूकता अभियान में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के वंचित वर्ग की कानूनी अधिकारों व सरकारी योजनाओं तक पहुंच हो सके धौलपुर ज़िले के कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार परमार ने अभियान की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया गया है धौलपुर ज़िले की सभी छ: पंचायत समितियों की साठ ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक, चालीस से अधिक ढ़ाणी मीटिंग एवं बीस अवेयरनेस गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं बच्चों और वृद्धजनों के अधिकारों के संरक्षण एवं कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु जागरूक किया गया है।

जिले के छः ब्लाकों के सतासी युवा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया है तथा उनमें से डेढ़ दर्जन युवा स्वयंसेवकों को एक जिला स्तरीय प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है इसमें बाल विवाह बालिका शिक्षा गुड टच बेड टच छः से चौदह वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार बाल श्रम से सुरक्षा वृद्धजनों के लिए भरण पोषण का अधिकार तथा महिलाओं के घरेलू हिंसा व दहेज़ उत्पीड़न व कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से सुरक्षा सहित विभिन्न अधिकारों पर जानकारी दी गई है सरकार की प्रमुख जन कल्याणकारी योजनाओं में वृद्धावस्था पेंशन विधवा तलाकशुदा व परित्यक्ता महिलाओं के लिए पेंशन एवं पालनहार योजना पीएम किसान सम्मान निधि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रमुख हैं।

धौलपुर ज़िले में परित्यक्ता महिलाओं को पेंशन और पालनहार का लाभ दिलाए जाने हेतु विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है अभी वह इस लाभ से वंचित हैं डा. आलोक व्यास ने कहा कि विधिक जागरूकता अभियान में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है युवाओं के दो प्रशिक्षण भी ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभाकक्ष में आयोजित किए गए हैं इसके साथ ही बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विश्वदेव पाण्डेय का योगदान भी सराहनीय रहा है
कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार परमार द्वारा आमंत्रित समस्त पत्रकार बन्धुओं का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading