भोपाल क्राईम ब्रांच ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,<br>सरगनाओं की तलाश में जुटी टीम जल्द हो सकते हैं बड़े खुलासे | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल क्राईम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो फर्जी आयुष्मान कार्ड बना कर अपात्र लोगों को इलाज की सुविधा दिलाने का कार्य कर रहे थे। जिससे शासन को कई लाख रुपये की चपत लगी है। बताया जा रहा है कि सरगनाओं की तलाश में क्राईम ब्रांच की टीम जुटी हुई है जल्द ही बड़े खुलासे की संभावना है।

मिली जानकारी के अनुसार
दिनांक 28.02.23 को आवेदक डॉ0 आदर्श महेश शुक्ला (एमएम)) महाप्रबंधक विधि आयुष्मान भारत निरामय द्वारा अनुराग श्रीवास्तव (पूर्व डिस्ट्रिक्ट को ऑर्डिनेटर VIDAL कंपनी, मो0 नं0 9589165144, मेल आईडी anuragshrivastava54@gmail.com) द्वारा SHA (STATE HEALTH AGENCY) की लॉग इन आईडी का अनाधिकृत रूप से उपयोग कर अप्रूव कर बहुत सारे अपात्र लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड तैयार करने से व उन फर्जी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से की लोगों का इलाज हो जाने से शासन को लाखों रुपये की क्षति होने की लिखित रिपोर्ट करने से थाना क्राइम ब्रांच में अनुराग श्रीवास्तव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 19:23 धारा 420, 465, 467, 468, 471, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना दिनांक 01.03.23 को मुख्य आरोपी अनुराग श्रीवास्तव पिता शिव कुमार श्रीवास्तव 39 वर्ष निवासी नमो नगर कालोनी ग्वालियर बाइपास शिवपुरी को पकड़ने पर उसने अपनी SHA आईडी के जरिए गजबसोड में कॉमन सर्विस सेंटर का काम करने वाले प्रकाश पंथी पिता नेतराम पंथी ग्राम हथोड़ा विजय नगर कालोनी गंजबासोदा जिला विदिशा और मुंगावती सरकारी अस्पताल में आयुष्मान मित्र का काम करने वाले राहत खान पिता रशीद खान, 28 वर्ष निवासी किरमानी मोहल्ला वार्ड न0 11 मुगावली जिला अशोकनगर को अपात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने में जिन्हें दिनांक
02.03.23 को पकड़ गया। इसी तारतम्य में दिनांक 14.03.23 को विकास दुबे पिता मनोहर लाल दुबे, 27 वर्ष निवासी ग्राम हिनौतिया केसली जिला सागर को गिरफ्तार कर जेल भेज जा चुका है।

दिनांक 27.08.22 को फरार आरोपी भरत पटेल पिता मुन्नालाल पटेल, 23 वर्ष, निवासी ग्राम देवरी कला थाना केसली जिला सागर को हिरासत में लिया जिसने विकास दुबे की मदद से करीबन 450 फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए आरोपी भरत पटेल के बताए जाने पर केशव चौहान पिता अनार सिंह चौहान, 27 वर्ष निवासी वार्ड न0 15 पटेल कालोनी रेहटी जिला सीहोर को राजस्थान बॉर्डर से दबोचा जो राज्य छोड़कर भागने की फिराक में था। जिसके पकड़े जाने से अन्य आरोपियों के बचे रह सकने के मंसूबे विफल हो गए। इसी दिनांक 05.07.23 को हितेश आसवनी पिता पीताम्बर दास आसवनी, 30 वर्ष निवासी पटेल नगर रेहटी सीहोर और उसके शागिर्द आरिफ खान पिता सुभान खान 26 वर्ष निवासी तलवाना रेहटी सीहोर को पकड़ा गया है।

पिछले 10 दिन फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वालों पर काफी भारी पड़े हैं मामले में कई और की संपलिप्ता है, अब क्राइम ब्रांच पुलिस इनके सरगनाओं की तलाश में जुटी हुई है जिनके पकड़े जाने से जल्द ही मामले में बड़े खुलासे होंगे। आप को बता दें कि शासन की महत्त्वाकांक्षी योजना जिसमें गरीबों का 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराए जाने की सुविधा थी किन्तु अपात्र लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए जाने से पात्र व्यक्ति भी सुविधा का लाभ लेने से वंचित हो गए और अपात्र व्यक्ति के द्वारा इलाज की सुविधा का लाभ लिया गया जिससे शासन को कई लाख रुपये की चपत लगी है। पुलिस द्वारा बैंक अकाउंट में पड़े करीबन 15 लाख रुपये को फ्रीज कराया गया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading