मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर आज मंगलवार सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक पांच ज्ञापन एमपी के मुख्यमंत्री के नाम ज़िला कलेक्टर बुरहानपुर के माध्यम से शासन तक संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें सबसे बड़ा मुद्दा 2004 से बंद पुरानी पेंशन प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ लागू हो। इसके अलावा शिक्षा विभाग के 1 वर्ग 1 2 3 के वरिष्ठता 1998 से मानी जाए। पेंशनर संघ की धारा 49 को विलोपित कर छठवें वेतनमान एवं सातवें वेतनमान के महंगाई की किस्तों का भुगतान हो जो कि लगभग 49 माह की का एरियर्स रुका हुआ है। आउटसोर्सिंग कल्चर खत्म कर नियमित कर्मचारियों की भांति सभी को नियमित किया जाए। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए। पदोन्नति दी जाए। विगत 7 वर्षों से पदोन्नति रुकी है जिसके कारण लाखों कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए उसका लाभ नहीं मिला। अलावा आंगनवाड़ी बहनों को भी नियमित किया जाए पुरानी पेंशन का लाभ मिले। आशा, ऊषा कार्यकर्ताओं को नियमित किया जाए। पुरानी पेंशन का लाभ मिले सभी को। स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिले एवं 24 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित, जिला अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत, एनएमओपीएस के ज़िला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर, लिपिक वर्गीय संघ के संभागीय अध्यक्ष ठाकुर अरविंद सिंह, संयोजक ब्रिजेश राठौर, पेंशनर संघ के अत्ताउल्लाह खान, राकेश श्रीवास्तव। अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के अशफाक खान, शहजाद अली, अजाक्स के राजेश साल्वे, अपाक्स के तहसील अध्यक्ष नितिन चौधरी, आउटसोर्सिंग के जिला अध्यक्ष मनोज महाजन,हुसैन भाई, भगवान गढ़वाल, लिपिक वर्गीय संघ के राजकुमारी ठाकुर, प्रमोद मोदी, गणेश अदमने बाबूजी, शेख रहमान, मंडी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सदानंद कापसे, नईम रहमान अनिल सातव एवं मंडी कर्मचारी महासंघ के नंदू बारी आउटसोर्सिंग के शाहरुख खान, प्रभाकर तायडे, भगवान महाजन एवं अन्य विभाग के सभी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी कर्मचारी भाई भाई। लेकर रहेंगे पाई पाई। आवाज दो हम एक हैं। चाहे जो मजबूरी हो मांग हमारी पूरी हो। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन किया गया प्रदेश के विकास में हम लोगों ने भी बहुत योगदान दिया है। हमारी भी मांगों को पूरा कीजिए। जो कर्मचारी हित की बात करेगा, वह देश प्रदेश में राज करेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.