विशेष प्रतिनिधि, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
मंगलवार को हिंदू-मुस्लिम अंतरजातीय विवाह के कारण शहर में तनाव उत्पन्न हो गया। विवाह में सहायता करने युवक पर प्राण घातक हमला करने से घबराहट में बाजार बंद होने लगा और नगर में दंगा भड़काने की अफवाहों से हड़कंप मचा लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दस-बारह दिन पहले शहर की साने गुरुजी कॉलोनी के एक हिंदू युवक की मुस्लिम लड़की से शादी हुई जब से दोनों शहर से बाहर हैं. लेकिन आकाश संतोष भोई द्वारा दोनों की शादी में मदद करने के कारण मुस्लिम युवकों ने दोपहर करीब ढाई बजे आकाश भोई पर हथियारों से हमला कर दिया. चाकू से गले पर वार किया और लोहे की आसरी से सिर पर हमला कर दिया। इस मारपीट में आकाश भोई गंभीर रूप से घायल हुए जिसे इलाज के लिए उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की खबर शहर में हवा की तरह फैल गई। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही छोटे-बड़े सभी व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर बंद करना शुरू कर दिया
साथ ही शहर के स्कूलों से बच्चों को घर ले जाने के लिए अभिभावक दौड़ पड़े।
घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही डीवाईएसपी कृषिकेश रावले, चोपडा सिटी थाने के पुलिस इंस्पेक्टर श्री के.के. पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष चव्हाण, अजीत साबले ने पुलिस टीम को मौके पर लाकर स्थिति को नियंत्रण में किया।
हालांकि दंगे जैसी कोई स्थिति नहीं थी, लेकिन दंगे होने की अफवाह हवा की तरह फैल गई, जिससे चोपड़ा शहर में तनावपूर्ण माहौल बन गया। इसके बाद मुख्य बाजार रोड की सभी दुकानों के शटर बंद कर दिए गए। व्यवसायियों ने एक से डेढ़ घंटे बाद दुकानें खोलने का प्रयास किया, कुछ दुकानें खुली भी थीं लेकिन चार बजे के बाद डीएसपी कृषिकेश रावले ने फिर से दुकानें बंद करने की अपील की. जैसे ही डीएसपी कृषिकेश रावले ने दुकानदारों से कहा कि माहौल खराब हो सकता है, चार बजे के बाद छोटे-बड़े व्यवसायियों ने फिर से दुकानें बंद कर दीं।
फिलहाल चोपड़ा शहर में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है और पुलिस पूरी तरह से इस बात की जांच कर रही है कि व्यक्तिगत कारणों से विवाद में कौन शामिल है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.