संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

पन्ना जिला में डीज़ल चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ 215 लीटर डीजल कीमती करीब 21500/- रूपए व सोना चाँदी के आभूषण, कीमती करीब 35 हजार रूपये व घटना मे उपयोग की जा रही डस्टर कार कीमती करीब 05 लाख रूपए कुल मशरूका कीमती करीब 05 लाख 56 हजार 05 सौ रूपये का मशरूका जप्त किया गया है.
पन्ना जिले में अलग-अलग थानों में अलग-अलग फरियादियों द्वारा गाङियों से डीजल एवं घरों में चोरी होने की रिपोर्ट की गई थी जिसमें अलग-अलग थानों में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था।
पन्ना जिले में डीजल चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा गंभीरता से लेते हुये चोरियों के खुलासा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई पुलिस टीम में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि अभिषेक पाण्डेय एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को शामिल किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिस टीम को चोरियों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा निर्देशों का पालन करते हुये आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकर पुलिस सायबर सेल से जानकारी लेते हुये मामलों के खुलासा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये। कल दिनांक 03/04/2022 को थाना प्रभारी अमानगंज को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि डीजल चोरी / नकबजनी की घटनाओ में शामिल 06 संदिग्ध व्यक्ति चोरी करने के उद्देश्य से थाना सिमरिया क्षेत्रान्तर्गत एक गांव मे छिपे हुये हैं, थाना प्रभारी अमानगंज द्वारा मुखबिर सूचना को आधार मानते हुये सायबर सेल से जानकारी लेकर मुखबिर के बताये स्थान पहुँचकर आरोपियों के छिपे हुए स्थान की घेराबन्दी की गई, पुलिस को देखकर 06 संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई जिन्होंने अपने-अपने नाम पता बताये एवं कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर गाङियों से डीजल चोरी व नकबजनी की वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है । जिसमे पन्ना जिले के विभिन्न थानों में दर्ज अपराधो में थाना अमानगंज के अप.क्र. 581/21, 203/22, 23/22, थाना देवेन्द्रनगर के अप.क्र. 153/22, 154/22 थाना शाहनगर के अपराध क्र. 270/21, थाना कोतवाली पन्ना के अपराध क्र. 255/22 में दर्ज डीजल चोरी एवं नकबजनी के अपराधों की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया। पुलिस अभिरक्षा में लिए गए 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड मे लिया जाकर पूछताँछ की जावेगी जिससे पन्ना जिले के अलावा अन्य जिलों मे की गई बारदातों के खुलासा होने की संभावना है।
जप्त सामग्री – आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ 215 लीटर डीजल कीमती करीब 21500/- रूपए व सोना चाँदी के आभूषण, कीमती करीब 35 हजार रूपये व घटना मे उपयोग की जा रही डस्टर कार कीमती करीब 05 लाख रूपए कुल मशरूका कीमती करीब 05 लाख 56 हजार 05 सौ रूपये का मशरूका जप्त किया गया ।
तरीका-ए-वारदात – घटना में शामिल आरोपी एकान्त मे खङे बाहनो की रैकी करके बाहनो से डीजल चोरी करना व रास्तों मे दिखे सूने घरो का ताला तोङकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर, थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि अभिषेक पाण्डेय, सायबर सेल पन्ना से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर0 आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय, थाना अजयगढ से प्र0आर0 अईमात सेन पुलिस लाईन से आर0 राकेश पटेल, व थाना अमानगंज से उनि0 श्याम सिंह परिहार, प्रीतम सिंह सउनि0 भगवत दयाल, आर0 ब्रजेश सिहं, आर0 द्वारका का सराहनीय योगदान रहा। उक्त पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.