साबिर खान, मथुरा/लखनऊ (यूपी), NIT:

आज 4 अप्रैल 2022 को आजाद मार्केट डीग गेट मथुरा पर ऑटो संचालकों के द्वारा उत्पीड़न के विरोध में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता ऑटो यूनियन अध्यक्ष जहीर खान के द्वारा की गई. बैठक में मथुरा वृंदावन के बीच में चल रहे ऑटो को अचानक प्रशासन के द्वारा बंद किए जाने पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई. ऑटो यूनियन अध्यक्ष जहीर खान ने कहा अचानक मथुरा वृंदावन के बीच में चल रहे ऑटो रिक्शा को प्रशासन के द्वारा अचानक बंद करने से गरीब लोगों की रोजी रोटी खत्म हो गई है, प्रशासन को चाहिए कि गरीब लोगों की रोजी रोटी का ध्यान में रखते हुए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे जाम भी नहीं लगे और लोगों की रोजी-रोटी भी चलती रहे.
ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बैठक में पहुंचकर ऑटो यूनियन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि प्रशासन के द्वारा ऑटो यूनियन के बैठक बुलाते हुए गरीब लोगों की रोजी-रोटी पर भी विचार करना चाहिए और साथ ही ऐसी कोई ठोस नीति बनाएं जिससे मथुरा वृंदावन में जाम भी ना लगे और रोजी-रोटी पर भी चलती रहे. संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा है ऑटो रिक्शा बालों के साथ समिति हमेशा की तरह इस बार भी उनकी समस्याओं को लेकर उनके साथ में ताल से ताल मिला कर खड़ी है.
बैठक का संचालन मोहम्मद सईद के द्वारा किया गया. बैठक के अंत में निर्णय लिया गया कि कल दिनांक 5 अप्रैल 2022 समय सुबह 10:00 बजे को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जाएगा. बैठक में ठाकुर ओमप्रकाश भूरा, अनिल, अवैद, रवि, रईस, शकील, सलमान, कफील, धर्मेंद्र असलम, बाबा रसीद, बंटी, अंसार आदि मुख्य रूप से शामिल रहे.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.