पेट्रोल पंप मालिक को लूटने की योजना बनाते हुए 7 आरोपियों को भोपाल क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, 4 देशी पिस्टल, 7 जिन्दा कारतूस, धारदार छुरा व लाल मिर्च पाउडर, टाॅर्च, रस्सी एवं दो चार पहिया वाहन जप्त | New India Times

जमशेद आलम, भोपाल (मप्र), NIT:

पेट्रोल पंप मालिक को लूटने की योजना बनाते हुए 7 आरोपियों को भोपाल क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, 4 देशी पिस्टल, 7 जिन्दा कारतूस, धारदार छुरा व लाल मिर्च पाउडर, टाॅर्च, रस्सी एवं दो चार पहिया वाहन जप्त | New India Times

वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चैहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के दिशा निर्देशन में थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम संपत्ति संबंधी अपराधियों की तलाश में इलाका भ्रमण में थी कि एक विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति अपने पास हथियार रखे हुए हैं और निश्चित ही किसी बडी वारदात को अंजाम देने के संबंध में आपस में बातचीत कर रहे हैं, यदि उन्हें समय पर नहीं पकडा गया तो वह किसी वारदात को अंजाम देकर पहुंच से दूर जा सकते हैं।

विश्वसनीय मुखबिर होने से सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगणों को अवगत कराकत प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच भोपाल की विषेष टीम गठित कर सूचना की तस्दीक हेतू हमराह स्टाफ व राहगीर गवाहान के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान गांधीनगर रिलायन्स पेट्रोल पंप के पास पहुचे जंहा टीम के सदस्यों को बताया कि मुखबिर द्वारा जो सूचना दी गई है उसमें हथियारों का भी जिक्र किया है उसी अनुसार सावधानी बरत कर कार्यवाही व धरपकड़ करना है बाद मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पैदल- पैदल झाड़ियों की आड़ से देखा तो अंधेरे में दो चार पहिया गाडिया दिखी जिनकी आड़ से कुछ लोगों के बात करने की आवाजें आ रही थी सभी आपस में चर्चा कर रहे थे कि आज किसी भी हालत में पेट्रोल पंप में डाका डालकर लूटना है।

थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पेट्रोल पंप के बगल वाले रास्ते से एवं खेतों के रास्ते से व पट्रोल पंप के पीछे के रास्ते से पैदल-पैदल सावधानी बरतते हुए एक साथ चारों तरफ से घेराबंदी किया तो संदेहियों द्वारा अपने आप को घिरा देख कर भगदड़ करने लगे एवं भागने का प्रयास करने लगे सभी संदेहियों के दोनों हाथों को ऊपर कराकर रोशनी में ले जाकर नाम पता पूछा जिन्होंने अपना-अपना नाम (1) नितेश सोनोने, (2) निरेश रजक, (3) आरिफ खान, (4) नसीम खान, (5) अजीम शेख उर्फ अजीम उद्दीन, (6) कुलदीप लोंढे, (7) आमिर माहबिया होना बताया।

संदेहियों की तलाशी लेने पर (1) नितेश सोनोने के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय दो जिन्दा कारतूस मिले, एक काले रंग की क्रेटा कार क्रमांक एमपी/04/ई.ए./2043 एक मोबाईल फोन (2) निरेश रजक के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय दो जिन्दा कारतूस मिले, एक मोबाईल फोन (3) आरिफ खान के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय एक जिन्दा कारतूस मिला, एक लाल रंग की टीयूवी कार क्रमांक एम.पी/40/सी.ए/6421 (4) नसीम खां के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय दो जिन्दा कारतूस मिले (5) अजीम शेख के कब्जे से एक लोहे की राड, एक पारदर्शी पन्नी के अंदर रखी कागज की पुड़िया में लाल मिर्च पावडर (6) कुल्दीप लोंढे के कब्जे से एक रस्सी , एक पारदर्शी पन्नी के अंदर रखी कागज की पुड़िया में लाल मिर्च पावडर, एक टार्च (7) आमिर माहबिया के कब्जे से एक काले स्लेटी रंग का पिट्ठू बैग जिसके अंदर दो रस्सियां, एक पारदर्शी पन्नी के अंदर रखी कागज की पुड़िया में लाल मिर्च पावडर, एक काले रंग के रेग्जीन के कवर के अंदर रखा धारदार छुरा मिला बदमाशों से घटना स्थल पर आने का कारण पूछा तो कभी कुछ कभी कुछ बताते रहे बमुश्किल पूछताछ पर बताये कि हम सभी नितेश सोनोने के कहने पर रिलायंस पेट्रोल पंप में डांका डालकर रुपये लूटने की तैयारी के लिये आये है, संदेहियों के कब्जे से मिले घातक अग्नेय शस्त्र एंव छुरी के संबंध में वैद्ध दस्तावेज नही होना बताये।

उक्त आरोपीगणों के एक जगह पर एकत्र होने तथा उनके पास मिले घातक शस्त्र तथा मौके की परिस्थिति को देखते हुए आरोपियों द्धारा डकैती करने की तैयारी करना, डकैती के प्रयोजन के लिये एकत्रित होना व अवैध घातक आयुधों के साथ मिलने से आरोपियों का कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 399, 402 भा.द.वि. व 25/27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय होने से सभी आरोपीगणों के कब्जे से मिले आलाजरर को मौके पर विधिवत जप्त कर मौके पर ही पृथक -पृथक सीलबन्द किया जाकर आरोपीगणों को पृथक-पृथक विधिवत गिरफ्तार किया गया।

आरोपीगणो की तलाशी में उनके पास मिले हथियार व जप्तशुदा वाहन टीयूवी कार एवं काले रंग की क्रेटा कार को थाना लाकर एच.सी.एम.सुपुर्द किया गया । आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सरायनीय कार्य में भूमिका:- उनि. सुनील भदौरिया, उनि. षिवराज सिंह, सउनि पुष्पेन्द्र यादव, सउनि सुनील शर्मा , प्रआर. धीरज पाण्डे, प्रआर. छवि कुमार, प्रआर. संजय तोमर, आर. राहुल गुरू की विषेष भूमिका रही है एवं तकनीकी सहायता उनि. घनष्याम दांगी एवं म.आर. संध्या शर्मा की रही ।

गिरफतार आरोपी की जानकारी: क्रमांक नाम आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड

  1. नसीम खान उर्फ छोटा पिता बन्ने खान उम्र 28 साल निवासी हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी करोंद निषातपुरा भोपाल ग्रेजुएषन इंद्रागांधी ओपन यूनिवर्सिटी ड्रायवरी का कार्य करता है। जिला सीहोर थाना दोराहा के
    अप.380/21 धारा 394,395, 397, 407,120ए भादवि
    थाना टीला जमालपुरा भोपाल से धारा 307 में 4000/- का इनाम
    थाना दोराहा सीहोर से लूट में 5000/- का इनाम
    नरसिंहगढ जिला राजगढ में लूट में 5000/- रूपये का इनाम
    थाना मंडी शाजापुर से लूट में 5000 का इनामी बदमाष है।
    आरोपी के विरूद्ध थाना कमला नगर में 11 अपराध पंजीबद्ध है।
  2. नितेश सोनाने पिता मोहन सोनाने उम्र 32 साल निवासी ब्लाॅक नं. 3 म.न. एफ-4 राहुल नगर थाना कमला नगर भोपाल 10 वी फेल ठेकेदारी का कार्य करता है जहां मिल जाए थाना एमपी नगर के अप.क्रं.
    311/11 धारा 302 भादवि

थाना कमला नगर के अप.क्रं.
26/16 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि
277/16 धारा 13 जुआ एक्ट
376/16 धारा 294, 323, 320, 506, 34 भादवि
219/17 धारा 13 जुआ एक्ट
95/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट
831/18 धारा 379 भादवि
58/19 धारा 327, 294,323, 506, 34 भादवि
219/20 धारा 188 भादवि
222/20 धारा 147, 149, 294, 323, 327, 427, 506 भादवि
247/20 धारा 294,323, 506, 34 भादवि
271/21 धारा 386, 341, 147,148, 149, 294, 323, 506, 190 भादवि

3. कुलदीप लोडे पिता संतोष लोडे उम्र 22 साल निवासी म.न. 205 चेतन शाला स्कूल के पास प्रदर्षनी नगर पंचषील नगर भोपाल बीकाॅम बेरोजगार है। आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
4. अजीम शेख पिता कलीम शेख उम्र 23 साल निवासी म.न. 226 पिपलिया पैंदे खां साकेत नगर थाना बागसेवनिया भोपाल
08 वी कक्षा 10 नंबर मार्केट पर चष्मे की दुकान चलाता है। आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
5. आरिफ खान पिता नवाब खान उम्र 32 साल निवासी म.न. 147 सुदामा नगर कोटरा सुल्तानाबाद थाना कमला नगर भोपाल 7 वी कक्षा गाडी चलाने का कार्य करता है। आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
6. निरेश रजक पिता लक्ष्मीनारायण रजक उम्र 23 साल निवासी म.न. 240 पंचषील नगर थाना टीटीनगर भोपाल 12 वी फेल ड्रायवरी का कार्य करता है। आरोपी पर थाना टीटी नगर में लगभग आधा दर्जन से अधिक लूट, मारपीट, आम्र्स एक्ट व सम्पत्ति संबंधी अपराध पंजीबद्ध है।
7. आमिर माहबिया पिता रफीक खान उम्र 26 साल निवासी वार्ड नं. 8 नयापुरा सिरोंज जिला विदिशा 6वीं कक्षा मजदूरी का कार्य करता है। सिरोंज जिला विदिशा के अपराध में

  1. 86/16 धारा 294,323,506,34 भादवि
  2. 336/16 धारा 294,354,354डी भादवि एवं 7/8 पाॅस्को एक्ट
  3. 415/20 294,323, 506,34 भादवि
  4. 443/20 294,323, 324,352,506,34 भादवि
  5. 576/20 धारा 294,323,327,427, 506,34 भादवि
  6. 252/20 धारा 294,323, 506,34 भादवि
  7. 313/21 294,323, 506,34 भादवि
  8. 443/2022 धारा 294, 323, 324, 452, 506, 34 भादवि
  9. 576/22 धारा 327, 294, 323, 427, 506, 34 भादवि.

Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading