मोबाइल एप (Grindr- Gay chat App) के जरिए लोगों से पैसे ऐंठने वाले गिरोह को थाना शाहजहाँबाद की पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India Times

अबरार अहमद खान /मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

मोबाइल एप (Grindr- Gay chat App) के जरिए लोगों से पैसे ऐंठने वाले गिरोह को थाना शाहजहाँबाद की पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India Times

थाना शाहजहाँबाद की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो मोबाईल एप (Grindr- Gay chat App) के जरिए लोगों से
पैसे ऐठने का काम कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार एसएएफ में पदस्थ एक पुलिस जवान ने थाना शाहजहाँबाद में दिनांक 04.03.2022 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि पुराना गल्ला बाजार शाहजहांनाबाद भोपाल में अकेला किराये के मकान में रहता हूं। कुछ दिनों पहले दिनांक 05/02/2022 को अपने मोबाईल फोन में Grindr- Gay chat App डाउनलोड कर चैटिंग शुरू किया उसी दौरान उसकी दोस्ती एक आसिफ नामी लड़के से हुई और वह लड़का उससे मिलने रात में करीबन 11.00 बजे उसके घर आया गया। आसिफ ने कहा कि मेरी गाडी पानी की टंकी शाहजहांनाबाद पर खडी है रात अधिक होने से गाडी मैं लेकर आ जाता हूँ फिर आसिफ घर से गाडी लेने के लिए निकल गया और थोडी देर वह घर वापिस आया अंदर आने के बाद जैसे ही दरवाजा लाक किया, तो दरवाजा खटखटाने की आवाज आई। दरवाजा खोला तो घर के बाहर दो लडके थे धक्का देकर घर के अंदर घुस आये और कहा कि मेरा छोटा भाई तुम्हारे घर आया है उसकी लोकेशन मिली है और कहने लगे कि तुम आसिफ के साथ गलत काम कर रहे हो मैं चिल्लाचोट करूंगा और तुम्हे बदनाम करूंगा जिससे जवान डर गया. हसीम और फरमान ने पुलिस आईडी कार्ड और आधार कार्ड कि फोटो ले लिये और उसे वायरल करने की धमकी देने लगे कि हमारी पहचान बडे बडे अधिकारियों से है और कहने लगे कि यही तोड़ करना है तो 20000/- रूपये दो जवान डर गया था और उसने एटीएम से निकाल कर व अपने पास रखे कुल बीस हजार रुपये उन्हें दिये तथा आसिफ ने मेरे पास रखी साइकिल JAMIS कम्पनी जिसकी कीमत 35000/- रूपये होगी वो भी अपने साथ लेकर चला गया।
हसीम ने मेरा मोबाइल फोन लेकर उसे रिसेट करके मुझ वापिस दे दिया। थाना शाहजहाँबाद की पुलिस ने अपराध 138/22 धारा 384, 120 बी का मामला दर्ज कर मोबाईल लोकेशन के आधार पर आरोपियों को पकड़ कर जब उन से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपियों के पास से लिया गया कुल 14,100 रुपये व साइकिल बरामद किया है।
आरोपियों से पूछताछ पर औऱ भी जगह घटना करना स्वीकारा है. पूछताछ पर और भी खुलासे होने की संभावना है। वहीं पुलिस उपायुक्त जोन-03 रियाज इकबाल द्वारा टीम को 10,000/- नगद ईनाम की घोषणा भी की गई है।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम

  1. आसिफ खान पिता अशरफ खान उम्र 19 साल निवासी इमामवाड़ा भोपाल।
  2. हसीम बेग पिता शमीम बेग उम्र 24 साल नि. जहाँगीराबाद भोपाल।
  3. नाबालिग

उक्त अपराध की धरपकड़ करने में थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल के निम्न पुलिस कर्मचारियों की विशेष भूमिका रहीः-

  1. निरी. जहीर खान, 2. उनि.राघवेन्द्र सिंह, 3.प्रआर. 1148 आशीष कुमार, 4. 1791 चंदन पाण्डेय, 5. 1273 राहुल राजपूत, 6. आर. राकेश ठाकुर, 7.आर. मुकेश।

Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading