देश के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका: खुशबू सिंह | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

देश के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका: खुशबू सिंह | New India Times

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के अवसर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में जिला स्तर पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में पंचायत समिति सभागार धौलपुर में स्वच्छ भारत एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यशाला की शुरुआत मुख्य अतिथि सभापति धौलपुर खुशबू सिंह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान ने मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की। विभाग के सहायक निदेशक भूपेश कुमार गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया तथा महिला दिवस के मौके पर आयोजित की जा रही कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर सभापति खुशबू सिंह ने कहा की धौलपुर में महिला सशक्तिकरण का सबसे बेहतर उदाहरण है कि आज जिले के महत्वपूर्ण पदो पर महिलाएं विराजित है। महिलाओं द्वारा स्थानीय स्तर पर निर्णय लिए जा रहे हैं। सभी महिलाओं को न केवल परिवार बल्कि समाज के प्रति भी उत्तरदायित्व का निर्वहन करना है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान ने स्वच्छता प्रबंधन पर चर्चा की तथा कहा स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाने से ही सामाजिक जिम्मेदारी का निर्माण होता है अतः सभी इस बात को व्यवहार में लाएं कि किसी भी स्थिति में कूड़ा- कचरा कचरे पात्र के अलावा खुले में नहीं डालना है इस अवसर पर उन्होंने प्लास्टिक उपयोग न करने की शपथ दिलाई तथा कहा कि प्लास्टिक कभी नष्ट ना होने वाली वस्तु है इसके उपयोग को हतोत्साहित किया जाना चाहिए क्योंकि इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। कार्यक्रम में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा द्वारा महामारी स्वच्छता प्रबंधन तथा एनीमिया मुक्त राजस्थान पर विस्तृत चर्चा की।गजराज सिंह राणा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन पर वार्ता की। विभाग के सीडीपीओ अवनीश कुमार ने कार्यक्रम में अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा प्रमोद शर्मा ने कार्यक्रम में मंच संचालन किया।
इस मौके पर सुपरवाइजर प्रभा झा, नरेंद्र मीणा, जगदीश प्रसाद, अजय बंसल तथा धौलपुर शहर क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रहीं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading