बेसवा के ग्रमीणों ने सरपंच जरीना की पहल पर अस्पताल को एम्बुलेंस व नकद पैसा देकर कोराना काल में बढ़ाया नेक कदम | New India Times

अशफाक कायमखानी, फतेहपुर/सीकर (राजस्थान), NIT:

बेसवा के ग्रमीणों ने सरपंच जरीना की पहल पर अस्पताल को एम्बुलेंस व नकद पैसा देकर कोराना काल में बढ़ाया नेक कदम | New India Times

कोविड-19 के प्रकोप में मानवता का परिचय देते हुये मानवता को बचाने के लिये अनेक लोग अपनी हैसियत से अधिक बढ़कर लोगों की मदद व अंशदान करने के लिये आगे आ रहे हैं। ताजा मामला फतेहपुर तहसील के बेसवा गांव की सरपंच जरीना खान के प्रोत्साहित करने पर ग्रामीणों ने स्थानीय चिकित्सा केंद्र को एम्बुलेंस व नकद पैसा दान करके नेक कदम आगे बढ़ाकर इंसानियत की परिभाषा को चरित्र किया है।
विश्व महामारी कोराना के भंयकर प्रकोप के चारों तरफ ढहाते कहर के बावजूद समाज में जागरूक लोग ऐसे भयावह हालात में मदद के लिए आगे आना फरिश्तों से कम नहीं माना जा रहा है। गांव बेसवा की पंचायत सरपंच की प्रेरणा से भामाशाहों ने आज दिल खोलकर कोविड मरोजों के लिए सीएचसी को सभी मेडिकल उपकरणों से लैस एक एंबुलेंस, चार ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स तथा दो लाख रूपए नगद की सहायता राशि तथा दस बेड का दान किया और साथ ही साथ 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इसी सप्ताह दान करने का भरोसा दिलाने की चारों तरफ सराहना हो रही है। ग्रामीण शौकत खां कामरेड ने एक एंबुलेंस तथा एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान दिया है। रियाद में रहने वाले बेस़वा निवासियों की बेसवा वेल्फेयर सोसायटी की जिन्होंने दो लाख रूपए की नगद राशि उपलब्ध कराई तथा कमल कुल्हारी और बेसवा सरपंच जरीना खान ने भी एक एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान दिया। अजीज खान ने दस बेड उपलब्ध करवाए। इस अवसर पर डॉक्टर इदरीस तथा उनकी टीम का गांव वासियों ने इस संकट की घड़ी में धैर्य और संयम से काम करने को सहराया है। बेसवा गांव के निवासी व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अरशद खान ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुये लोगों के दरियादिली और एकजूट होकर बीमारी से लड़ने की कोशिश को कोरोना को हराने में मदद होना बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सीएचसी बेस़वा में कॉविड केयर सेंटर आरंभ होगा जिससे बेसवा तथा आस पड़ोस के गांवों को इलाज मिलने लगेगा।
फतेहपुर तहसील में आबादी के हिसाब से सबसे बडे़ कायमखानी मुस्लिम बहुल बेसवा गांव की आला तालीम याफ्ता सरपंच जरीना ने अपने पहले सरपंच कार्यकाल से लेकर वर्तमान कार्यकाल में पंचायत में विकास के नये आयाम बनाये हैं। ग्रामीणों की खिदमत के लिये पग पग पर खड़ी रहकर पल पल सेवा करने के लिये अगुवा माने जाने वाली सरपंच जरीना खान कोराना काल में भी हर समय ग्रामीणों के साथ खड़ी मिली हैं। उन्होंने प्रशासन व सरकार के अलावा ग्रामीणों के दान द्वारा कोविड से मुकाबला करने के साधन जुटाने में पीछे नहीं रही है।
कुल मिलाकर यह है कि आला तालीम याफ्ता सरपंच जरीना खान को अपनी उच्च शिक्षा की मदद के साथ साथ उनके पति भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अरशद खान का भी समय समय पर मार्गदर्शन मिलते रहने से गांव का विकास लगातार तरक्की की पटरी पर सरपट दौड़ लगाने में कामयाब होता दिख रहा है। कोराना की खतरनाक जारी दूसरी लहर में सरपंच जरीना के नेतृत्व में गावं वासी कड़ा मुकाबला करते हुये कोराना को हराने में कामयाब हो रहे हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading