नवनिर्वाचित सभापति, उपसभापति व पार्षदों का किया गया अभिनंदन | New India Times

हरकिशन भारद्वाज, ब्यूरो चीफ, सवाईमाधोपुर (राजस्थान), NIT:

नवनिर्वाचित सभापति, उपसभापति व पार्षदों का किया गया अभिनंदन | New India Times

विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम में सायकल गंगापुर सिटी नगर परिषद चुनाव में नवनिर्वाचित सभापति, उपसभापति, पार्षदगणों का ब्राह्मण समाज, चाणक्य परिवार, विप्र फाउंडेशन व सर्व ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारीयो, सदस्यों व उपस्थित ब्रह्मसमाज के गणमान्यजनों द्वारा भव्य अभिनंदन समारोह के माध्यम से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित सभापति, उपसभापति व पार्षदों के द्वारा ब्राह्मण देवता परशुराम के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में शिवरतन गुप्ता उर्फ गुट्टा, उपसभापति वीरेंद्र शर्मा उर्फ वीरू पुजारी साथ ही पार्षद गोविंद पाराशर, मदन पचौरी, रामबाबू शर्मा, महिला पार्षद नीरज दीक्षित, सावित्री शर्मा, मनीषा शर्मा, सीता शर्मा, वैष्णवी शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा का शॉल ओढ़ाकर, माला व साफा पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर ब्राह्मण समाज के उपस्थित गणमान्यजनों द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वार्ड संख्या 22 के स्थानीय पार्षद रामबाबू शर्मा द्वारा भी उपस्थित सभापति, उपसभापति व पार्षदों का अभिनंदन किया गया साथ ही समाजसेवी व भाजपा शहर मंडल प्रवक्ता धनेश शर्मा द्वारा नवनिर्वाचित सभापति, उपसभापति का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में हाल ही राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित स्कूल व्याख्याता हिंदी विषय के परिणाम में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राकेश उपाध्याय को शहर का नाम रोशन करने के उपलक्ष में माल्यार्पण, प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

नवनिर्वाचित सभापति, उपसभापति व पार्षदों का किया गया अभिनंदन | New India Times

कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित सभापति शिवरतन गुप्ता ने कहा कि मुझे, उपसभापति व समस्त पार्षदों को गंगापुर शहर की जनता ने विश्वास जताकर भारी बहुमत के साथ नगरपरिषद में बोर्ड बनाया है हम सभी आम जनता के सहयोग से मिलजुल कर गंगापुर के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे मुझे आप सभी को बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने गंगापुर के विकास कार्यों के क्रम में हाल ही स्वच्छता के कार्यक्रम को प्रारंभ कर दिया है। उपसभापति वीरेन्द्र वीरू पुजारी ने कहा कि हम सभी नगरपरिषद बोर्ड के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि आमजन के सहयोग से उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का अथक प्रयास करेंगे इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य महेंद्र शर्मा ने नवनिर्वाचित सभापति, उपसभापति उपस्थित पार्षदों को निर्वाचित होने की बधाई देते हुए कहा कि सभापति शिवरतन गुप्ता गंगापुर शहर में कई सामाजिक संस्थाओं लायंस क्लब,भारत विकास परिषद व श्याम परिवार से जुड़कर समाज सेवा में अग्रणी रहे हैं अर्थात उनको स्वयं, उपसभापति व समस्त पार्षदों के साथ मिलकर गंगापुर के चहूँमुखी विकास को उचित दिशा देनी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर गंगापुर शहर के सभी भामाशाह उनके सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे इस अवसर पर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने कहा कि आप सभी पार्षदगण, सभापति, उपसभापति गंगापुर शहर के प्रथम नागरिक हैं इस जिम्मेदारी को निभाते हुए जनता के लिए जन कल्याण हेतु किए जाने वाले कार्यों को आम जनता का सहयोग लेते हुए समय पर योजना बनाकर संचालित करने का प्रयास करें इस अवसर पर गार्ड डीके शर्मा ने अपनी स्वरचित रचनाओं, कविताओं से उपस्थित सभी गणमान्य जनों को अभिभूत कर दिया वरिष्ठ एडवोकेट राजेंद्र शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन ब्राह्मण समाज अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने किया कार्यक्रम के अंत में सभी के द्वारा साथ मिलकर सहभोज किया गया।

नवनिर्वाचित सभापति, उपसभापति व पार्षदों का किया गया अभिनंदन | New India Times

समाजसेवी के भाजपा शहर मंडल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ से राधा दीक्षित, कुहू इंटरनेशनल विद्यालय की प्रधानाचार्य मिथिलेश शर्मा, सीता शर्मा, विप्र फाउंडेशन तहसील अध्यक्ष आरती शर्मा, महामंत्री नरेश कंपाण्डर, उपाध्यक्ष जुगलकिशोर शर्मा, भंडारी कौशल पाराशर, एडवोकेट बृजनंदन दिक्षित, नवीन शर्मा, परमानंद शर्मा, ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र लोढ़ी, महूकला ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, निजी शिक्षण संस्थान जिलाध्यक्ष अध्यक्ष अनुज शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, सेवानिवृत्त अध्यापक सुरेश चंद्र शर्मा, रमेश खादी, श्याम सेवा, शिवचरण अन्ना, भाजपा वरिष्ठ नेता सुशील दीक्षित, डीके शर्मा गार्ड, वैद्य मनोहरलाल लाल शर्मा, रमेश तिवारी, लक्ष्मी देवी संस्थान के संतोष दुबे, कमलेश गढ़मोरा, गजेंद्र भारद्वाज, महेंद्र दीक्षित, जीतेंद्र उपाध्याय, डॉ निर्मल, सूर्यप्रकाश एल आई, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, विष्णु शर्मा आइकॉन, डॉ व्यास, नागेश लोढ़ी, अतुल शर्मा, ज्ञानेश शर्मा, सुशील जैमिनी, राकेश जैमिनी, महेंद्र कुंभाल और समाज के कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading