ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के समर्थन में सभी मोबाइल दुकाने रहीं बंद | New India Times

अतीश दीपंकर, भागलपुर/पटना (बिहार), NIT:

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के समर्थन में सभी मोबाइल दुकाने रहीं बंद | New India Times

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के समर्थन में सभी मोबाइल दुकानदारों ने कल 8 जनवरी को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी।

ज्ञातव्य है कि, ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के बैनर तले 8 जनवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में ई कॉमर्स कंपनियों के अनैतिक तरीके से हो रहे व्यापार के खिलाफ महाधिवेशन का आयोजन किया गया था। पूरे भारत से विभिन्न शहरों के बहुत सारे मोबाइल दुकानदारों ने इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थें।

इस कार्क्रम के समर्थन में बुधवार 8 जनवरी को भारत के सभी मोबाइल डीलरों और रिटेलरों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं। बंद दुकानदारों में कहलगाँव के मोबाईल व्यवसाई नितिन कुमार, अभिषेक केशरी, सन्नी दत्ता,मो० मुर्तजा, राजीव कुमार चौधरी, संजय चौधरी, सोनू कुमार, आनंद केशरी, अभिषेक कुमार, संजय कुमार, कुंदन चौधरी, विरेन्द्र कुमार, प्रकाश कुमार, मो० आजाद, छोटू कुमार सहित कई दुकानदारों ने अपनी -अपनी दूकानें बंद रख कर ऑल इंडिया मोबाईल रिटेलर एशोसियन का समर्थन किया।

बता दें कि, दूकानदारों ने फ्लिपकार्ट व अमेजॉन जैसी
ऑन लाईन मार्केटिंग से ग्राहकों को बाजार मूल्य से भी कम कीमत, यानी विशेष छूट पर बेचने का विरोध किया है। इससे सभी दूकानदारों को नुकसान हो रहा है।

दुकानदारों ने मांग किया कि, ऑन लाईन मार्केटिंग बंद हो या बाजार मूल्य और ऑन लाईन का मूल्य एक समान हो।इसी सब माँगो को लेकर दुकानदारों ने बंद किया था।

By nit