विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर जनपद के लिए की महिला अस्पताल व एमआरआई मशीन की मांग | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर जनपद के लिए की महिला अस्पताल व एमआरआई मशीन की मांग | New India Times

श्रावस्ती/भिनगा विधायक ने लखनऊ विधानसभा के भीतर स्वास्थ्य मंत्री जी से मुलाकात कर श्रावस्ती जिले की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से अवगत कराया।
विधायक असलम राईनी ने आज स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर जनपद श्रावस्ती के सभी ब्लाकों हरिहरपुररानी, जमुनहा, सिरसिया, गिलौला, इकौना के अस्पतालों की दयनीय स्थिति को अवगत कराते हुए निम्नलिखित बिंदुओं की मांग की साथ ही जनपद श्रावस्ती में महिला अस्पताल व महिला डायनोलॉजिस्ट डॉक्टर की मांग की। भिनगा और इकौना के अस्पताल मे एम.आर.आई M.R.I मशीन की सुविधा की मांग…भिनगा और इकौना के अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीन व डिजिटल एक्स-रे की सुविधा की मांग…. भिनगा संयुक्त चिकित्सालय में N.I.C.U नवजात शिशु वार्ड में बेड की संख्या को अधिक करने के लिए मांग की।

डॉक्टरों द्वारा लिखी गई सभी दवाओं की उपस्थिति अस्पताल परिसर में उपलब्ध कराने की मांग स्वास्थ्य मंत्री जी ने माननीय विधायक के सभी मांग को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था उपलब्ध कराने का पूर्ण आश्वासन दिया।

By nit