उत्तर प्रदेश सरकार के ढाई साल बीतने के बाद भी सड़कें नहीं हुईं गड्ढा मुक्त: इफ्तेखार हुसैन | New India Times

अंकित तिवारी, ब्यूरो चीफ, प्रयागराज (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश सरकार के ढाई साल बीतने के बाद भी सड़कें नहीं हुईं गड्ढा मुक्त: इफ्तेखार हुसैन | New India Times

समाजवादी पार्टी के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ने योगी सरकार के ढाई वर्ष बीतने पर भी शहर की सड़कों की दूरदशा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि योगी सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात कही गई थी लेकिन घूम फिर के सारा फोकस सिविल लाईन्स और दूसरे पॉश ईलाक़ों जो पहले से ही ठीक हैं उन्हें दोबारा बनाने की कवायद की जा रही है जबकि पुराने इलाक़ों में शुमार अतरसुईया, बहादुरगढ़, लोकनाथ, कोठापार्चा, मुठ्ठीगंज, दरियाबाद, करैली, रसूलपुर, अटाला, रानी मण्डी, बैदन टोला, समदाबाद, बख्शी बाज़ार, नूरउल्लाह रोड, रौशन बाग़, दायरा शाह अजमल, नखास कोहना, सब्ज़ी मण्डी, बरनतला, पत्थर गली, शाहगंज, गाड़ीवान टोला, अकबरपुर, कटरा आदि क्षेत्रों की सड़कें अभी भी क्षतिग्रस्त हैं। गलियों की इतनी बुरी हालत है कि राह चलना मुशकिल है लेकिन सरकारी धन की बन्दर बाँट के चलते कोई इस ओर झाँकने तक नहीं आता। वहीं सिविल लाईन्स जो पहले से चमक दमक रहा है उसे बार बार बना कर धन की बर्बादी और लूट मचाई जा रही है। पुराने शहर के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

निवर्तमान नगर महासचिव योगेश चन्द्र यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में जहाँ अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं वहीं आम जन भय और आतंक के साए में जी रहा है। आए दिन बहू बेटियों की इज़्ज़त तार तार हो रही हैं। उत्तर प्रदेश हत्या प्रदेश हो गया है। आए दिन अखबार हत्या और बलात्कार व लूट की घटना को मोटी मोटी सुर्खियों में बयान कर रहे हैं लेकिन सरकार ने सभी तरफ से आँख मूंद ली हैं। महंगाई, बिजली, पेय जल, गृहकर और दूसरी मूलभूत चीजों के बढ़ते दाम और बेरोज़गारी से जहाँ नौजवान गलत राह पर चल पड़े हैं वहीं महिलाओं का बजट महंगाई के कारण बिगड़ गया है।
महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मो० अस्करी ने ढाई वर्ष की योगी सरकार पर पुराने इलाक़ों के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा की जनता की अपेक्षा के विपरीत कार्य हो रहा है।सम्बन्धित विभाग और डेवलप्मेन्ट कमेटी के लोग प्रयागराज को सुन्दर बनाने के चक्कर में पुराने इलाकों को भूल गए हैं या फिर बनी बनाई सड़कों को दोबारा बनाने में बड़ा खेल करने के इरादे से कार्य को सम्पादित कर धन उगाही मे शामिल हैं।सड़को व गलियों की दूर्दशा के साथ साफ सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण जगहाँ जगहाँ कूड़ा करकट के साथ नालियों व नाले के पानी के बीच से लोगों को हो कर गुज़रना पड़ रहा है।सिविल लाईन्स स्थित कैम्प कार्यालय पर समाजवादी पार्टी महानगर के पदाधिकारीयों ने बैठक कर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। बैठक में मो० इस्राइल, मशहद अली खाँ, महेन्द्र निषाद, इसरार अन्जुम, महावीर यादव, योगेश चन्द्र यादव, सैय्यद मो०अस्करी, रवि यादव, विक्रम पटेल, मो० ग़ौस, शाहिद प्रधान, सबीहा मोहानी, मन्जू यादव, नमिता दास, शबीह हसन, मो० ज़ैद, किताब अली, औन ज़ैदी, आबिद अली, काशान सिद्दीक़ी, आक़िब जावेद खान, यथांश केसरवानी, रुपनाथ यादव आदि उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading