भिवंडी मनपा के बजट को लेकर स्थायी समिति और मनपा प्रशासन में ठनी, स्थायी समिति में नहीं पेश हुआ मनपा का बजट | New India Times

शारिफ अंसारी, मुंबई, NIT; ​​​भिवंडी मनपा के बजट को लेकर स्थायी समिति और मनपा प्रशासन में ठनी, स्थायी समिति में नहीं पेश हुआ मनपा का बजट | New India Timesस्थायी समिति और मनपा प्रशासन के बीच मतभेद के चलते भिवंडी मनपा स्थायी समिति में मनपा का बजट पेश नहीं हो सका। बजट पेश न होने मनपा स्थायी समिति सभापति  इमरान खान व उपस्थित सदस्यों ने मनपा के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगते हुए बताया कि जानबूझ कर आयुक्त सहित सम्बंधित अधिकारी बजट पेश करने के लिए स्थायी समिति  सभागृह में समय से उपस्थित नहीं हुए। इस कारण सभापति सहित उपस्थित समिति  के सदस्यों ने इसे बड़ी चूक बताते हुए मनपा प्रशासन का निषेध किया है।​

भिवंडी मनपा के बजट को लेकर स्थायी समिति और मनपा प्रशासन में ठनी, स्थायी समिति में नहीं पेश हुआ मनपा का बजट | New India Timesउल्लेखनीय है  कि 29 मार्च को शाम चार बजे भिवंडी मनपा का आर्थिक बजट 2017-18 स्थायी समिति  में पेश होना था, जो अधिकारियों की आपसी तालमेल के कारण पेश नहीं हो सका। इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर मनपा स्थायी समिति  के सभापति  व सदस्यों और मनपा के वरिष्ठ धिकारियों के बीच आरोप प्रत्यारोप की घमासान जंग छिड़ गई है। बजट समय से पेश न होने से नाराज़ स्थायी समिति सभापति इमरान खान ने मनपा प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए सीधा आरोप लगाया कि मनपा के अधिकारी मिली भगत कर समय से बजट न पेश कर स्थायी समिति जनप्रतिनिधि तथा भिवंडी शहर के नागरिकों का घोर अपमान किया है। सभापति ने आशंका व्यक्त की है कि अधिकारी जानबूझ कर बजट में धालमेल करने का षड्यंत्र करने की साज़िश कर रहे हैं। इस संबंध में नाराज़ मनपा स्थायी समिति  सभापति इमरान खान ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव श्रीमती मनीषा महेशकर को लिखित शिकायत पत्र भेज कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।​भिवंडी मनपा के बजट को लेकर स्थायी समिति और मनपा प्रशासन में ठनी, स्थायी समिति में नहीं पेश हुआ मनपा का बजट | New India Timesपत्रकारों से चर्चा करते हुए सभापति खान ने बताया कि उन्होंने 29 दिसम्बर 2016 को आयुक्त को  पत्र भेज कर निवेदन किया था कि आगामी महीनों में मनपा का चुनाव होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसलिए जनवरी 17 में भिवंडी मनपा का आर्थिक बजट पेश कर दिया जाए। उसी पत्र के आधार पर मनपा आयुक्त ने 29 मार्च 2017 को शाम चार बजे स्थायी समिति ने बजट पेश करने का समय निर्धारित किया था। सभापति खान के अनुसार स्वयं सभापति और उनके साथ आठ समिति सदस्य सभागृह में उपस्थित हुए लेकिन चार बजकर बीस मिनट तक मनपा आयुक्त तथा उनके साथ बजट पेश करने वाले लेखा विभाग के एक भी अधिकारी स्थायी समिति सभागृह में हाजिर नहीं हुए। जिससे सभागृह में उपस्थित स्थायी समिति सदस्य मनोज काटेकर, पप्पू नासिर,  कमलाकर पाटिल, प्रशांत लाड, वैशाली भगत, बंडू देहेरकर, नौशाबा अल्ताफ  मोमिन, शाकिरा बानो इम्तियाज़ आदि ने इसे स्थायी समिति  तथा भिवंडी के नागरिकों का अपामान बताते हुए सभागृह से बाहर निकल आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना के नगरसेवक व समिति के सदस्य कमलाकर पाटिल ने आरोप लगाया कि यह सब अधिकारियों की साज़िश से हुआ है। समय से बजट न पेश कर बाद में मनपा के बजट में अधिकारी अपनी मनमानी से विषयों व प्रस्ताव की हेराफेरी करते हैं। भिवंडी मनपा में ऐसा पहले भी होता आया है। उसी की पुनरावृत्ति आज भी किया गया है।

मनपा स्थायी समिति  के सभापति की प्रेस कांफ्रेंस के बाद सभी पत्रकार उठ कर सीधे मनपा आयुक्त से मिलकर उनसे इस सन्दर्भ में जानकारी लेने गए। पौने घंटे तक पत्रकारों को बाहर बिठाने के बाद भी मनपा आयुक्त डॉ  योगेश म्हसे पत्रकारों से मिलना भी उचित नहीं  समझे। जिससे नाराज़ होकर शाम साढ़े सात बजे सभी पत्रकार बैरंग वापस चले आए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading