आसिम खान, ब्यूरो चीफ, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
तहसील अधिवक्ता संघ अमरवाड़ा के सफल एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी अधिवक्ताओं में संघ के प्रति हर्ष व्याप्त है। आज से 1 वर्ष पूर्व तहसील अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी एवं अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार नेमा विधिवत निर्वाचित हुए थे। 1 वर्ष के कार्यकाल में राजेंद्र नेमा के नेतृत्व में तहसील अधिवक्ता संघ ने सर्वोच्च मुकाम प्राप्त किए। बतौर संघ के अध्यक्ष राजेंद्र नेमा एवं कार्यकारिणी ने नई नई योजनाएं एवं आपसी सहयोग से न्यायालय परिसर एवं अधिवक्ता संघ कक्ष के लिए भरपूर प्रयास कर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर वार कक्ष एवं न्यायालय परिसर की शोभा बढ़ाकर पुनः सभी अधिवक्ताओं का विश्वास अर्जित किया है। विशेष रूप से अधिवक्ताओं की बैठक व्यवस्था हेतु 25 कुर्सियां माननीय पंडित गंगाप्रसाद जी तिवारी के माध्यम से प्राप्त हुई, अधिवक्ताओं के टाइपिंग वर्क सुचारू हो सके इस हेतु 3 नए बार कंप्यूटर ऑपरेटरों को माननीय जिला न्यायाधीश महोदय से विधिवत अनुमति दिलाई, अधिवक्ताओं के लिए अविस्मरणीय यादगार पारिवारिक पिकनिक का आयोजन रखा गया, माननीय कमलेश मीणा साहेब की भव्य विदाई पार्टी एवं स्मारिका वितरण का समारोह आयोजित किया गया, न्यायालय परिसर में प्रथक टाइपिंग कक्ष निर्माण हेतु अधिवक्ता संघ द्वारा माननीय विधायक महोदय जी से मिलकर इस सुविधा के लिए कार्यवाही की है जिसके परिणाम शीघ्र प्राप्त होंगे।
माननीय न्यायाधीश गण की पहल पर अधिवक्ता गणों द्वारा वृक्षारोपण कर न्यायालय परिसर को सुंदर बनाया गया है, माननीय मीणा साहब के प्रयासों से प्रारंभ की गई वालीबाल खेल की निरंतरता हमारे न्यायिक कर्मचारी गण और अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए अच्छा कदम है।
एक सर्व सुविधा युक्त नया कंप्यूटर सेट राज्य अधिवक्ता परिषद से नए जर्नल और न्याय दृष्टांत को हासिल करने के लिए प्राप्त किया है, जिससे खास तौर पर हमारे जूनियर साथियों के लिए काफी सुविधा प्राप्त होगी।
इन सभी उपलब्धियों एवं कीर्तिमान स्थापित करने के लिए सभी अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष राजेंद्र नेमा एवं कार्यकारिणी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.