पहली ही बारिश में भिवंडी हुआ पानी पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर पानी जमा होने से ट्रैफिक जाम | New India Times

शारिफ अंसारी, ब्यूरो चीफ, थाना (महाराष्ट्र), NIT:

पहली ही बारिश में भिवंडी हुआ पानी पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर पानी जमा होने से ट्रैफिक जाम | New India Times

पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के कारण भिवंडी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भिवंडी में कल रात से शुरू हुई रिमझिम बारिश से ही समूचे शहर में सड़क किनारे जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। बरसात के पहले से ही मार्गों पर बड़े बड़े गड्ढे होनें के कारण जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति दिखाई पड़ी। वाहन चालक सहित पैदल यात्री, विद्यार्थीयों को काफी तकलीफ झेलनी पड़ रही हैं।

पहली ही बारिश में भिवंडी हुआ पानी पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर पानी जमा होने से ट्रैफिक जाम | New India Times

मानसून की पहली बारिश में ही भिवंडी मनपा द्वारा विगत 2 माह से चलाए जा रहे नाला, गटर सफाई अभियान की पूर्णतया पोल खुल गई है। शहर में खराब सड़कों की वजह से हुए जानलेवा भारी भरकम गड्ढों में जलजमाव होने से शहरवासियों को आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई निचले हिस्सों में भी पानी जमा हो गया है। शहर के नागरिकों ने मनपा प्रशासन से समस्या निवारण हेतु आवश्यक कदम उठाने की अपील की है।

पहली ही बारिश में भिवंडी हुआ पानी पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर पानी जमा होने से ट्रैफिक जाम | New India Times

गौरतलब है कि, भिवंडी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में देर शाम के बाद से शुरू रिमझिम बारिश सहित कभी-कभार जोरदार बारिश शुरु हो गई है। भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत सड़कों की दशा बेहद खराब होने की वजह से सड़कों पर भारी भरकम गड्ढे बन गए हैं। बारिश का पानी गड्ढों सहित सड़क किनारे निचली जगहों पर भर गया है जिससे गुजरना वाहन चालकों सहित पैदल यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है। शहर के प्रमुख रहिवासी क्षेत्रों, मानसरोवर, फेनापाड़ा, कामत घर, खोखा कंपाउंड, नारायण कंपाउंड, पन्ना कंपाउंड, गोपाल नगर, घूंघट नगर, तीन बत्ती ,आजमी नगर, महाडा कॉलोनी, दरगाह रोड, ईदगाह रोड, बारक्या कंपाउंड, खंडू पाड़ा, नागांव, चौहान कॉलोनी,एसटी स्टैंड, गुलजार नगर, रावजी नगर गैबी नगर, शांतिनगर, आरसीबी आदि क्षेत्रों में गटरों की सफाई समुचित तरीके से नहीं होने से लोग परेशानी झेल रहे हैं।एसटी स्टैंड परिसर में प्रतिवर्ष की तरह पानी भर जाने से यात्री बेहाल हैं। करीब 24 घण्टों से अनवरत हो रही बरसात की वजह से पानी सड़कों में स्थित गड्ढों सहित किनारे निचली जगहों पर जमा हो रहा है ।जिससे आवागमन करना वाहन चालकों सहित पैदल यात्रियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।मनपा प्रशासन द्वारा विगत 2 माह से नालों, गटरों की सफाई सहित खराब सड़कों की दुरुस्ती का कार्य अंजाम दिया जा रहा है जो सिर्फ दिखावा साबित हुआ है। सच्चाई यह है कि,मानसून के पूर्व मनपा प्रशासन द्वारा अगर ईमानदारी एवं कर्मठता से कार्यों को अंजाम दिया गया होता तो प्रथम बारिश में ही भिवंडी शहर की यह दशा कदापि न होती।

पहली ही बारिश में भिवंडी हुआ पानी पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर पानी जमा होने से ट्रैफिक जाम | New India Times

बता दें कि, नाला सफाई ठेकेदारों की भ्रष्टतम कार्यप्रणाली के मद्देनजर भिवंडी मनपा द्वारा विगत 3 वर्षों से नाला एवं गटर सफाई का कार्य दिहाड़ी मजदूरों द्वारा कराया जा रहा है। मनपा वार्ड अधिकारियों की देखरेख में अंजाम दिया गया नाला, गटर सफाई का कार्य स्तरहीन एवं लापरवाही तरीके से कराए जाने के कारण बारिश के दरमियान भिवंडी शहर की क्या दशा होगी कहना अभी से बेहद मुश्किल है। अंडर ग्राउंड ड्रेनेज निर्माण हेतु खोदे जा रहे गड्ढों की समुचित भराई न होने से भिवंडी शहर में हर जगह पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है। शहर के नागरिकों ने मनपा प्रशासन से समस्या निदान हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading