अमानगंज क्षेत्र के ग्राम पगरा में खूंखार तेंदुए ने मचाया आतंक, ग्रामीण के बाद वनकर्मी पर किया खूंखार तेंदुए ने हमला | New India Times

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

अमानगंज क्षेत्र के ग्राम पगरा में खूंखार तेंदुए ने मचाया आतंक, ग्रामीण के बाद वनकर्मी पर किया खूंखार तेंदुए ने हमला | New India Times

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पगरा में नाले के पास पेड़ों की छांव में सुबह से तेंदुआ डेरा जमाए बैठा था जिसकी सूचना ग्राम वासियों ने वन विभाग को एक दी जिसका रेस्क्यू करने के लिए बन बिभाग का अमला पहुचा लेकिन ग्रामवासी और एक वनकर्मी को घायल घायल कर दिया।

क्षेत्र में बना रहा दहशत का माहौल
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा बाघ की मौजूदगी पर संदेह जताया जा रहा था कि तभी तेंदुए ने एक वनकर्मी चौकीदार राकेश पांडेय झरकुआ बीट ग्राम बासी रत्न पटेल पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया जिसे इलाज हेतु सामुदायक स्वास्थ केंद्र अमाँगज ले जाया गया। क्षेत्रवासियों भय का माहौल बना रहा समाचार लिखे जाने तक बॉघ का रेस्क्यू जारी रहा।

By nit