संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पगरा में नाले के पास पेड़ों की छांव में सुबह से तेंदुआ डेरा जमाए बैठा था जिसकी सूचना ग्राम वासियों ने वन विभाग को एक दी जिसका रेस्क्यू करने के लिए बन बिभाग का अमला पहुचा लेकिन ग्रामवासी और एक वनकर्मी को घायल घायल कर दिया।
क्षेत्र में बना रहा दहशत का माहौल
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा बाघ की मौजूदगी पर संदेह जताया जा रहा था कि तभी तेंदुए ने एक वनकर्मी चौकीदार राकेश पांडेय झरकुआ बीट ग्राम बासी रत्न पटेल पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया जिसे इलाज हेतु सामुदायक स्वास्थ केंद्र अमाँगज ले जाया गया। क्षेत्रवासियों भय का माहौल बना रहा समाचार लिखे जाने तक बॉघ का रेस्क्यू जारी रहा।
