अविनाश द्विवेदी, ब्यूरो चीफ, भिंड (मप्र), NIT:
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जे.के. वर्मा की अध्यक्षता मे म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, 2015, अण्डर ट्राइल रिव्यू कमेटी एवं मीडिएशन मॉनीटरिंग कमेटी की बैठकों का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में एडीजे/सचिव जिविसेप्रा भिण्ड श्री संजय कुमार द्विवेदी, कलेक्टर डॉ. जे विजय कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अलवारेस, जेल अधीक्षक श्री ओपी पाण्डेय, उपजेल अधीक्षक गोहद सुश्री हेम सरिता, उपजेल अधीक्षक लहार श्री अमरनाथ कटियार एवं उपजेल अधीक्षक मेहगांव श्री हेमन्त नागर एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
इसी क्रम में मीडिएशन मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक में अध्यक्ष अभिभाषक संघ/सदस्य भिण्ड श्री उल्फत सिंह चौहान एवं शासकीय अधिवक्ता श्री वीरेन्द्र सिंह भदौरिया उपस्थित रहे।
बैठक में पीड़ित प्रतिकर से संबंधित दो प्रकरणों का निराकरण करते हुए शेष प्रकरणों की प्रगति के सम्बन्ध में चर्चा करते हुये लाभार्थी विचाराधीन बंदीओं के बारे में तथा मध्यस्थता की कार्यवाहियों बावत चर्चा की गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.