हनीफ खान, ब्यूरो चीफ सोनभद्र (यूपी), NIT:

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर नक्सली गतिविधियों को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक सोनभद्र के निर्देशन मे रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा डा.कृष्ण गोपाल सिंह के नेतृत्व मे सीआईएसएफ व पीएसी के जवान समेत प्रभारी निरीक्षक व भारी संख्या मे पुलिस फोर्स के साथ झारखंड बार्डर के नैकाहा ,नकतवार व बागेसोती के बीहड़ों मे सघन काम्बिंग किया। वही बार्डर क्षेत्र व पहले नक्सली गिरोह मे रह चुके लोगों से भी सीओ ओबरा ने मिलकर हालचाल लिये जो वर्तमान समय मे मुख्य धारा से जुड अपनी सामान्य जीवन जी रहे है।वही क्षेत्र के लोगों से मिल कर भयमुक्त होकर रहने की अपील करते हुये कहा कि किसी भी तरह के अराजक तत्व दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सुचना दे। पुलिस आपकी मदद के लिए तैयार है। सभी को भयमुक्त होकर लोकसभा मे मतदान करने की अपील किये। इन्होंने ये भी बताया कि लगातार काम्बिंग चलती रहेगी जो रविवार को सुबह से सायं तक काम्बिंग करते देखे गये।

काम्बिंग मे मुख्य रुप से सीओ ओबरा के अलावा प्रभारी निरीक्षक कोन राजेश सिंह, सीआरपीएफ जी 1 ,48 सिलहट के इस्पेक्टर मुरलीधर समेत दो प्लाटून सीआरपीएफ,एक प्लाटून पीएसी के जवान, अतरिक्त इस्पेक्टर शिव प्रताप वर्मा, दरोगा बलवंत सिह चौकी इंचार्ज चाची विजयशंकर राय, समेत भारी संख्या मे पुलिस फोर्स साथ रही।
