शाहनवाज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल के शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा एवं ‘यूथ ब्रिगेड टीम’ नामक सामाजिक समूह की संचालिका कु. अस्मा खान जिनकी आयु मात्र 21 वर्ष है अब तक सैकड़ों राष्ट्रीय स्तर पुरुस्कारों से सम्मानित की जा चुकीं हैं। इसी बैला में 17 मार्च 2019 को भोपाल की प्रतिष्ठित संस्था ‘निर्माण परिवर्तन की ओर’ द्वारा उन्हें भोपाल रत्न- 2019 से नवाज़ा गया। समाज सेवा के क्षेत्र में भोपाल की बेटी अस्मा का ये दसवां सम्मान है। अस्मा रक्तदान, स्वास्थ, शिक्षा एवं बाल शोषण के क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों से उत्कृष कार्य करती आ रही हैं और आज उनसे 250 युवा साथी जुड़कर लगातार समाज हित मे कार्य कर रहे हैं।
