भड़काऊ गाना गा कर माहौल बिगाड़ने वाला मोहित साई गायक गिरफ्तार | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

भड़काऊ गाना गा कर माहौल बिगाड़ने वाला मोहित साई गायक गिरफ्तार | New India Times

भड़काऊ गाना गा कर माहौल बिगाड़ने वाले मोहित साई गायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

भड़काऊ गायक मोहित साई ने हाल ही में एक भड़काऊ गाना गाया था जो तेज़ी से सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल हो रहा था।

स्वाट टीम SOG ने भड़काऊ गायक मोहित साई को दो नक्का मोड़ गोंडा फैज़ाबाद रोड पर गिरफ्तार किया है।स्वाट टीम ने भड़काऊ गायक मोहित साई के पास से एक मोबाइल फ़ोन और एक CD भी बरामद की है।

By nit